NEFT की फुल फॉर्म क्या है? (What Is The Full Form Of NEFT?)
NEFT Kya Hai. यह समझने से पहले हम इसकी फुल फॉर्म समझ लेते है ताकि हम आसानी से NEFT समझ सके.
NEFT Full Form - National Electronic Funds Transfer
NEFT फुल फ्रॉम हिंदी में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर -
इस का मतलब यह हुआ की देश के अंदर जो ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर होता है उसे NEFT कहते है.
NEFT क्या है? (What is NEFT)
आज ज़्यादा तर लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है और अपना पैसा एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में भेजते है. यह सारा काम नेट बैंकिंग से आसानी से हो जाता है. जब हम नेट बैंकिग से पैसा ट्रांसफर करते है तो विकल्प दिखाई देते है. उस में से एक NEFT - National Electronic Funds Transfer भी होता है. जिसकी सहायता से हम फण्ड ट्रांसफर करते है. आप सुबह 8 बजे से ले कर शाम 7 बजे तक NEFT दुवारा फण्ड ट्रांसफर कर सकते है. जब भी हम NEFT - National Electronic Funds Transfer करते है तो कुछ ही समय में हमारा पैसा दूसरे बैंक खाते में पहुँच जाता है. NEFT - National Electronic Funds Transfer में आपको कुछ Charges भी लग सकते है. लकिन यह बहुत काम Charges होते है.
जब भी हम Online Banking के द्वारा कोई Fund Transfer करते है तो हमे NEFT या RTGS में से किसी एक को चुनना होता है. NEFT - National Electronic Funds Transfer ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर करता है और जिस बैंक अकाउंट में हमने पैसा भेजा है. उसे IFSC कोड द्वारा पहले बैंक और ब्रांच का पता लगता है और फिर दिए गए बैंक खाते में पैसे को ट्रांसफर कर देता है. यह सब प्रक्रया ऑनलाइन होती है. और बहुत तेज़ी से होती है. हमे जिस Bank Account में पैसे जमा करने है उस के पूरी जानकारी सही से देने होती है.
NEFT Online Money Transfer Procedure
NEFT - National Electronic Funds Transfer से ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर करे. अगर आप Online Banking द्वारा NEFT से पैसे भेजना चाहते है तो यह बहुत आसान है. NEFT Fund Transfer Kaise Kere Step By Step Procedure.
Step 1 : अपने बैंक की वेबसाइट खोले। और उस पर Net Banking login करे.
Step 2 : Login करने के बाद जिस बैंक अकाउंट में आप पैसा डालना चाहते है उसे को ऐड करे.
Step 3 : कुछ ही देर में आप का वोह अकाउंट activate हो जाएगा। अब आप को नेटबैंकिंग पर क्लिक करना है.
Step 4 : Fund Transfer पर क्लिक करे. और NEFT - National Electronic Funds Transfer ऑप्शन को चुने।
Step 5 : बैंक अकाउंट चुने और जो राशि आपको ट्रांसफर करनी है उसे वह डाले। और Confirm पर क्लिक कर दे. आपका पैसा 2 से 4 घंटे के अंदर ट्रांसफर हो जाएगा।
बैंक खाते की जानकारी आप को सही से देनी होगी क्यों के अगर आप से एक भी गलती हुई तो आप का पैसा किसे और के खाते में भी जा सकता है. और उसे निकलवाना आप के लिए बहुत मुश्किल होगा।
NEFT – National Electronic Funds Transfer से जुड़े कुछ सवाल
NEFT se paise kitne time me aata hai.
NEFT से ट्रांसफर हुआ पैसा इस बात पर निर्भर करता है की आप ने किस बैंक में ट्रांसफर क्या है. अगर अपने Same bank में transfer क्या है तो पैसा उसे समय आ जाता है और गर दूसरे बैंक से ट्रांसफर हुआ है तो 2 से 4 घंटो के अंदर पैसा आ जाता है.
NEFT ke Timing Kya Hai?
NEFT Timing 8 AM to 7 PM
IBAN Number क्या होता है? | IBAN Number की फुल फॉर्म क्या है?
IFSC Code क्या है? (What is IFSC Code)
MICR Code क्या है? | MICR की फुल फॉर्म क्या है?
Topic Coverd : NEFT full form | NEFT meaning | NEFT inward full form | NEFT timings | NEFT transfer time | NEFT full form sbi | neft se paise kitne time me aata hai | NEFT Kya Hai?
Casino City - Mapyro
ReplyDeleteThe 충청남도 출장안마 Casino City Map is a 토토 사이트 추천 snapshot of what the 구미 출장샵 area could look like as part of 제주 출장샵 the future for casinos across 춘천 출장샵 the United States. Find the location for your location today.