What is a Robot In Hindi?
Robot भविष्ये के लिए सबसे अच्छी technology साबित हो सकती है. आज हम Robot technology के बारे में पड़ेगे। ऐसी technology जो Future में बौहत ज़ादा काम मे आने वाली है. What is a Robot? अक्सर लोगो के मन में ऐसे सवाल आते है. Robot kya hai, यह सब जानना चाहते है. आज इस article में हम पड़ेगे:
- Robot क्या है
- Robot कैसे काम करता है.
- Robot कितने प्रकार के होते है.
What is Robot in Hindi? Robot क्या है?
Robot एक मशीन होती है जो एक कंप्यूटर के एक प्रोग्राम के द्वारा नियंत्रण में रखा जाता है इसमें बहुत सारे सेंसर भी लगे हो सकते हैं जो हमारी एक्टिविटी को समझते है और उसे के हिसाब से Robot हमारा काम करते है, कई सारे इंजीनियर जो अलग-अलग विभाग के होते हैं मिलकर Robot पर काम करते हैं. जैसे Mechanical Engineer, Electronics और Software Engineer, सब मिलकर एक Robot का निर्माण करते हैं.
Robot क्या है Robot की परिभाषा क्या है?
Robot एक ऐसी Electronic मशीन है, जो हमारी निर्देशों को समझती है और उसका पालन करती है. और हमें ज्यादा से ज्यादा एक्यूरेसी देती है. Accuracy: एक्यूरेसी का अर्थ है की किसी काम को बहुत ही अच्छे तरीके से करना। कुछ Robot ऐसे होते हैं जिनको हमारी आवाज के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है. लेकिन कुछ Robot ऐसे होते हैं जिन्हें किसी Remote कंट्रोल के द्वारा नियंत्रित किया जाता है. लकिन अब Robot आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligent) पर भी काम कर रहे है. जैसे अब का सब से smart Robot Sofia है. इस Robot का नाम Sofia है. यह आप को परिस्थिति के हिसाब से आप के सवालो का जवाब देती है. Sofia को अब तक का सब से smart Robot माना गया है.
Robotics क्या होता है?
Robotics को समझने के लिए हम इसे 5 भागो में बात सकते है,
Operator Interface: Robot की सबसे बड़ी Quality यह है की उस में
हमे समझने की और हमारे निर्देशों का पालन करने के क्षमता होनी चाहिए। Interface एक
प्रकार का mechanism होता है जो Robot और इंसान के बीच में बात करने और उसे समझने की
क्षमता बनाता है.
Locomotion Or Mobility: Robot चारो और कैसे पोहचता है. कैसे
move करता है. Robot या तो पहयो दुवारा, टागो दुवारा या अब तो wings दुवारा भी इधर
से उधर जा सकता है
Effectors & Manipulators: इस का अर्थ यह है की एक Robot किस
तरह कुछ उठता है, फिंगर दुवारा, magnet से या किसे और तरह. इस तरह Robot को
movement दी जाती है
Programming : Programming सब से ज़ादा ज़रूरी है इस के दुवारा एक
रोबोट समझता है और फिर उसे क्या काम करना है यह तय करता है. बिना Programming एक
robot बस एक लोहे के मशीन है जो न आप को समझ सकती है और न उस पर कोई एक्शन दे सकती
है. एक Robot बनाने के लिए Programming सब से मुश्किल काम है. बिना Programming
robot कोई काम नही कर सकता। Robot की Programming करने के लिए बोहत अनुभवी इंजीनियर
की ज़रूरत होती है. एक Robot की सही से
Programming करने में सालो लग जाते है. अभी तक कोई परफेक्ट रोबोट तो नही बना लकिन
Sofia Robot अब तक का सब से कामयाब robot माना जाता है.
Sensing and Perception: एक Robot सेंसर से information लेता है
और उस पर काम करता है. Robot sensor से input लेता है और फिर उस पर अपनी प्रकृया दिखता
है या आप यह भी कह सकते है की sensor से input लेने के बाद यह programming डाटा में
जा कर decide करता है की उसे क्या output देना है या उसे क्या जवाब देना है.
Robot कैसे काम करता है?
Robot के पांच बौहत
important पार्ट्स होते है.
जिस में काम
से काम तीन
पार्ट होना बौहत
ज़रूरी है. अगर
Brain System, Power System Supply और
Sensor System Technology सही से काम
कर रहे है
तो एक Robot काम
कर सकता है.
1 - Brain System Technology
2 - Power System Supply
3 - Sensor System Technology
4 - Body Structure
5 - Muscle System
Question: एक Robot हमारे निर्देश कैसे
समझता है.
Answer: Robot हमारे
निर्देश Senor की सहायता
से समझता है.
Question: Robot कितने
प्रकार के होते
है. Types Of Robot in Hindi.
Answer: Robot 6 प्रकार
के होते है.
·
Articulated Robots
·
SCARA Robots
·
Delta Robots
·
Cartesian Robots
·
Cylindrical
·
Polar
Question: सब से कॉमन
रोबोट कौन सा
है?
Answer: Articulated सब से कॉमन रोबोट है. यह एक इंडस्ट्रियल Robot है. यह बिलकुल इंसान की तरह दिखता है.
Question: Robot के कुछ उद्धरण।
1 - Automotive Industry Robots
2 - Robot Bloodhounds
3 - A-Star Library Bot
4 - Welding Robots by Rice Automation
5 - Drug Compounding Robot
6 - Agricultural Robots
7 - Industrial Floor Scrubbers
8 - Air Cobot
9 - Arduino Braccio Robotic Arm
10 - BarSys Automated Cocktail Maker
Comments
Post a Comment