आज हर कोई मोबाइल का इस्तिमाल करता है, और काफी परेशांन भी रहता है की मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये। How to increase mobile speed. अगर आप भी ऐसा ही सोचते है तो आज आप की Problem का समाधान इस Article के दुवारा आप को ज़रूर मिल जय गा. हम यहाँ आप को ऐसे 10 तरीके बताए गे जिस की सहायता से आप अपने मोबाइल की स्पीड को बड़ा सकते है और आप का Mobile Hang भी नही होगा।

मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के 10 तरीके. 10 Tips To Increase Mobile Speed.
1 - Mobile की मेमोरी से Junk को क्लीन करे.
हमारे मोबाइल में बौहत सा ऐसा data होता है जो किसे काम का नही होता और ना ही हम उसे देख पाते है इसे junk या cashe memory बोलते है. यह हमारे मोबाइल की काफी momory घेरता है.
Mobile की मेमोरी से Junk और Cache को कैसे delete करे.
Step 1 : मोबाइल की सेटिंग में जाए
Step 2 : Internal storage में जाए
Step 3 : Cached data पर क्लिक करे
Step 4 : अब यह मेसेज आएगा "This will clear cached data for all app"
Step 5 : OK पर क्लिक करे
आपका सब बेकार data clean हो चूका है.
आप चाहें तो मोबाइल तो एक बार restart कर सकते है
2 - बड़े size वाली मोबाइल ऐप को डिलीट करे – Delete Heavy Size Mobile App
आप के मोबाइल में जो भी ऐप है अगर वो किसी काम नही आती. तो उसे डिलीट करे और ज़ादा heavy mobile app download ना करे. यह मोबाइल ऐप आप के मोबाइल में background में चलती रहती है. जिससे आप के मोबाइल की बैटरी ख़तम होती है , इंटरनेट डाटा ख़तम होता है और स्पीड पर काफी असर पड़ता है.
मोबाइल से ऐप कैसे डिलीट करे?
किसी भी Mobile App पर जाए और थोड़ी देर तक उस पर प्रेस करे. आप को कई Option नज़रआएगे। वहा से unstall पर click करे. ऐप डिलीट हो जयगी।
3 - Software Update को On रखे.
आप का स्मार्ट फ़ोन चाहे वो android हो या Apple का IOS हो, इन के software की update हमशे आती रहती है. आपको अपने मोबाइल को अपडेट रखना है. Software Update को On रखे.
मोबाइल की update setting कैसे on करे ?
Mobile की अपडेट को on करने के लिए मोबाइल की सेटिंग में जाए. नीचे की तरफ scroll करे. यहाँ आपको Software Update का ऑप्शन मिल जाए गा.
Software Update पर Click करे. यहाँ आप को option मिल जाएगा.
आप चाहे तो इसे On रख सकते है और यहाँ से Software Update को चेक भी कर सकते है
4 - मोबाइल में Developer Option को On भी रख सकते है.
Developer Option को on करने के लिए पहले मोबाइल की सेटिंग में जाए फिर About Phone में जाए. अब यहाँ आप को बौहत सरे options मिले गे. Developer Option पर जा कर आप इसे On कर सकते है.
5 - WhatsApp मेमोरी को डिलीट करे.
आज हर मोबाइल में whatsapp मजूद है, और हम रोज़ इस का इस्तिमाल दिन में कई बार करते है. Photos, videos, Documents और चैट करते है इस से हमारे मोबाइल में बौहत सारा डाटा जमा हो जाता है. जिस में से ज़ादा तर हमारे काम का नही होता। सब से पहले आप अपने whatsapp से auto data download के ऑप्शन को बंद करे. ताके आप को जो भी फोटो वीडियो या डॉक्यूमेंट आ रहे है वो डायरेक्ट डाउनलोड ना हो सके.
WhatsApp में Auto Download कैसे बंद करे
Step 1 : Whatsapp खोले
Step 2 : सेटिंग में जाए
Step 3 : Storage And Data में जाए
Step 4 : यहाँ आप को दिख जाए गा Media Auto Download
Step 5 : यहाँ 3 ऑप्शन दिखे गे
When using mobile डाटा पर क्लिक करे
यहाँ आप को 4 optioin मिलेगे. Photo Audio Vidoes और Document सब के √ चेक को हटा दे. इस के बाद ok पर क्लिक करे सेटिंग सेव हो जाएगी.
Step 6 : इस के बाद दूसरे ऑप्शन When Connect On Wifi पर क्लिक करे. यहाँ पर भी same यही चारो ऑप्शन मिलेगे
Photo Audio vidoes Document सब के √ चेक को हटा दे. इस के बाद ok पर क्लिक करे सेटिंग सेव हो जाएगी. अब जब तक आप ना चाहें कोई भी फोटो, वीडियो या कुछ भी अपने आप डाउनलोड नही होगा। और आप के मोबाइल की स्पीड बानी रहे गी
6 – Download Anti Virus For Your Mobile (एंटीवायरस डाउनलोड करे)
आप मोबाइल में एंटीवायरस भी downlaod कर सकते है. इस से आप के मोबाइल में वायरस नही आए गा और आप के मोबाइल की स्पीड बानी रहेगी।
7- Junk डाटा क्लीन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे - Download Junk File Cleaner for Mobile.
अगर आप परेशान है की अपने Mobile ke speed kaise badhaye तो आप कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर भी download कर सकते है जो आप के मोबाइल से Junk डाटा या cache डाटा को डिलीट कर देगा और आप का मोबाइल आसानी से बिना रुके चलता रहे गा. Play Store पर बोहत सारे junk clener है आप try कर सकते है.
8 - Factory Data Reset और मोबाइल फॉर्मैट Format
Factory Data Reset एक ऐसा ऑप्शन है जहा से आप अपना मोबाइल पूरे तरह क्लीन कर सकते है. अगर आप के मोबाइल में कुछ काम का डाटा है तो आप उसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव कर ले क्यों के Factory Data Reset के बाद आप के मोबाइल में कुछ भी नही बचेगा।
Factory Data Reset के फायदे
1 - अगर आप अपना मोबाइल किसे को बेचना चाहते है तो आप इसे पूरे तरह खाली empty कर सकते है. Factory Data Reset पर क्लिक करते ही आप के मोबाइल का सारा डाटा साफ हो जाए गा जैसे की आप ने New मोबाइल लिया है.
2 - अगर आप का मोबाइल बौहत Slow चल रहा है तो आप Factory Data Reset कर के इस की स्पीड बड़ा सकते है.
9 – Game App download ना करे
Game App download करने से और मोबाइल में गेम खेलने से हमारे मोबाइल की लाइफ काम हो जाती है. और हमारे मोबाइल में वायरस भी आने का खतरा भी बढ़ जाता है. मोबाइल बौहत गरम हो जाता है और hang होने लगता है. इसे लिए Game app download ना करे.
10 – गैलरी में Photos और videos ज़ादा ना रखे
आप को यह भी ध्यान रखना है की आप के मोबाइल में ज़ादा फोटोज और वीडियो ना हो. यह आप के मोबाइल का बोहत मेमोरी घेरती है और आप का मोबाइल स्लो हो जाता है.
आप हमे कमेंट में ज़रूर बताए की हमारा Article आप को कैसा लगा.
Mere mobile ke speed increase hue hai. Good knowledge.
ReplyDelete