What is the full form of CCTV?
CCTV की फुल फॉर्म क्या है: CCTV क्या है. इसको समझने के लिए पहले यह जाना ज़रूरी के है के CCTV Ke full form kya hoti hai. CCTV की फुल फॉर्म जानने के बाद ही आप को समझ आ पाएगा की CCTV Kya hai? इस article के माध्यम से आप को CCTV के बारे में पूरी जानकारी दे जाएगी।
CCTV Full Form is “Closed Circuit Television”
Closed Circuit Television को हम वीडियो सर्विलेन्स (Video Surveillance) के नाम से भी जानते है.
CCTV क्या है?
CCTV एक पूरा सर्किट होता है. इस Circuit में Video Camera, कंप्यूटर डिस्प्ले या मॉनिटर (Computer Display or Monitor Screen) और रिकॉर्डिंग डिवाइस (Recording Device) वायर के साथ जुड़ा होता है. यह सब मिलकर एक पूरा system बनाते है. जिस में कमरे के द्वारा सब कुछ रिकॉर्ड हो जाता है और recording device में सब कुछ record हो जाता है. हम जब भी चाहे इसे देख सकते है.
Benefit Of CCTV Camera. CCTV को लगाने के फायदे.
- किसी भी क्रिमिनल एक्टिविटी से बचाता है.
- CCTV का इस्तिमाल ट्रैफिक मोनेटरिंग में भी होता है.
- CCTV का इस्तिमाल रेलवे ट्रैक पर भी होता है.
- CCTV लगे होने से लोग कोई गलत काम कमरे के सामने करने से डरते है.
- इसे ऑफिस में भी इस्तिमाल किया जाता है.
- CCTV Smartphone पर connect हो जाते है जिससे चाहे हम कही भी हो हम हर जगह से सब कुछ देख सकते है. इसे CCTV wireless connectivity कहते है.
- CCTV हर तरह के security system में काम में लाया जा सकता है
- CCTV की cost बौहत काम होती है.
- CCTV आसानी से कही भी लगाया जा सकता है.
- CCTV आसानी से ख़राब नही होता। आप का बस एक बार का investment होता है.
- CCTV लगाने के बाद अगर कोई चोरी होते है तो आप आसानी से उस का पता लगा सकते है
CCTV लगाने के लिए किन चीज़ो की आवशकता पड़ती है. CCTV Full Set
CCTV Camera - एक या एक से ज़ादा जितना भी आप लगाना चाहे।
- डिस्प्ले - TV या कम्यूटर स्क्रीन Computer Screen
- वीडियो रिकॉर्डर - Video Recorder
- केबल - Wire Cable
- स्टोरेज यूनिट - Hard Disk Storage Unit
CCTV को कहा कहा लगाया जाता है?
CCTV कैमरा या CCTV Setup आप कही भी लगा सकते है. यह आप के सुरक्षा को बढ़ाता है.
- ट्रैफिक कंट्रोल – Traffic Control On Red Light
- ऑफिस – In Office
- बैंक - In Bank
- रेलवे ट्रैक – In Railway Track
- गवर्नमेंट ऑफिस – Inside or outside Government Premises
- प्रिविट ऑफिस – private premises
- गली में – On Street
- घर में – In House
- एयरपोर्ट पर – At Airport
Comments
Post a Comment