Linkedin क्या है? (What is Linkedin)
www.linkedin.com : के बारे में आप ने बहुत बार सुना होगा। लेकिन की आप जानते है की Linkedin Kya Hai? Linkedin पर जॉब कैसे ढूंढ़ते है. Linkedin एक बहुत बड़ी और मशहूर वेबसाइट है जहा पर कंपनी employee को hire करने के लिए jobs opening अपडेट करते है और अगर आप की profile linkedin पर है तो आप को वोह कंपनी दुवारा डाली गई जॉब नज़र आ जायगी और आप उस के लिए apply भी कर सकते है. इस के अलावा आप अपने बारे में भी पोस्ट डाल सकते है की आप को जॉब की ज़रुरत है.
Linkedin पर Profile कैसे बनाये?
यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए आपको अपनी सभी डिटेल डालना जरूरी है. जिस तरह आप naukri.com पर अपना CV अपलोड करते हैं. उसी तरह Linkedin पर भी आपको अपना CV डालना होता है. लेकिन यहां पर कोई अपलोड का ऑप्शन नहीं है. यहां पर आपको सारी डिटेल लिखनी पड़ती है. आप चाहे तो अपने रिज्यूम से भी अपनी details कॉपी कर के यहाँ डाल सकते हैं. यहाँ पर आपको सभी कंपनी जहा आप ने काम किया है उस की पूरी जानकारी देना ज़रूरी है. क्योंकि आप जब भी किसी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो वह आपकी लिंकडइन प्रोफाइल में सारी डिटेल्स देख लेते हैं. और उसके बाद वह आपसे संपर्क करते है. आपका मोबाइल नंबर, आपका एड्रेस और ईमेल एड्रेस भी डालना ज़रूरी है.
आपने कभी कोई काम नहीं किया और आप fresher हैं तो भी आप Linkedin पर अप्लाई कर सकते हैं. आप अपनी जो भी प्रोफाइल बनाएंगे वहां पर आप अपने बारे में पूरी जानकारी दें. अपने एजुकेशन के बारे में पूरी जानकारी दें. बहुत सारी कंपनियां ऐसी ही होती हैं जो freshers को hire करते है और उन्हें ट्रेनिंग देती है. तो अगर आप fresher है और आप को काम का कोई अनुभव नही है तब भी आप यहां पर अपनी प्रोफाइल आसानी से बना सकते हैं. और आसानी से जॉब भी पां सकते है. यहाँ भारत के अलावा आप विदेशों में भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Comments
Post a Comment