What Is Account Payee Cheque?
दोस्तों आप ने बहुत बार अकाउंट पेयी चैक का नाम सुना होगा. लकिन क्या आप जानते है की अकाउंट पेयी चैक क्या होता है? (What Is An Account Payee Check?) कई बार आपको पेमेंट लेने जाते है तो आपको अकाउंट पेयी चैक मिलता है. बहुत से लोगो को यह समझ नही आता की अकाउंट पेयी चैक क्या होता है. जब आप को कोई कंपनी या कोई व्यक्ति अकाउंट पेयी चैक देता है तो इस का मतलब यह है की आपको वोह पेमेंट सिर्फ बैंक अकाउंट में ही मिलेगी. अगर वोह चैक Account Payee Check नही है तो आप उसे सीधे बैंक जा कर भी भुना सकते है. बस आप को अपना एक ID प्रोफ ले कर जाना होगा. और आप आसानी से पेमेंट निकल सकते है. लकिन जो चैक अकाउंट पेयी चैक होता है उस के लिए आप को एक फॉर्म भी भरना पड़ सकता है. या आप अपने इनफार्मेशन उस Account Payee Check के पीछे भी लिख सकते है.

Account Payee Check के पीछे क्या लिखते है?
अकाउंट पेयी चैक के पीछे आप अपने अकाउंट नंबर, अपना पूरा नाम और अपना फ़ोन नंबर लिख सकते है. और इस के बाद अपने Signature कर दे. आप जो भी बैंक अकाउंट नंबर इस चैक के पीछे लिखे गे आप को पैसा उसे बैंक अकाउंट में मिलेगा. इस लिए आप जो भी बैंक एक्सेंट नंबर डाले उसे ठीक से चैक कर ले. ताके उस में कोई गलती न हो.
इस अकाउंट पेयी चैक की एक फोटो कॉपी अपने पास ज़रूर रखे ताकि अगर आप का पैसा आप के अकाउंट में न आये तो उस फोटो कॉपी को ले कर आपको उसे बैंक में जाना होगा जहा आप ने यह अकाउंट पेयी चैक डाला है. आप इसे दिखा कर जानकारी ले सकते है. अकाउंट पेयी चैक से आप के अकाउंट में पैसे आने में 7 दिनों तक का समय लग सकता है. वैसे तो पैसा जल्दी हे मिल जाता है पर कभी कभी समय भी लगता है.
IFSC Code क्या है? (What is IFSC Code)
MICR Code क्या है? | MICR की फुल फॉर्म क्या है?
Account Payee Cheque को कैसे पहचानें?
Account Payee Cheque को बहुत आसानी से पहचाना जा सकता है. जब आपको कोई Account Payee Cheque देता है. तो उस चैक में ऊपर की ओर दो लाइन बना दी जाती है और वहा लिख दिया जाता है Account Payee. अगर आप को कोई चैक दे और उस पर दो लाइन बनी हो तो समझ लेना की यह एक Account Payee Cheque है. दो लाइनों के अंदर अगर Account Payee लिखा हुआ नही भी है तो भी कोई बात नही यह एक Account Payee Cheque ही माना जायेगा.
चैक बाउंस क्या होता है? (What is Cheque Bounce?)
अकाउंट पेयी चैक से पैसा आने के लिए यह भी ज़रूरी है की जहा से आप को चैक मिला है उनके बैंक के खाते में पैसा होना ज़रूरी है. मान ली जिए अगर किसे ने आप को Account Payee Check दिया और आप ने उसे अपने बैंक में लगा भी दिया. तो यह पैसा आप को एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है. लकिन अगर जिस ने आप को Account Payee Check दिया है अगर उन के खाते में कॅश नही है तो वोह चेक बाउंस हो जाता है. और आप को कुछ भी नही मिलता. लकिन यह चैक देने वाले की ज़िमेदारी है की वोह अपने खाते में पैसे को रखे ताके आपको आप का पैसा टाइम पर मिलजाय. लकिन अगर किसे के द्वारा दिया गया चैक bounce होता है तो बैंक उस पर पेनल्टी भी डालता है. ऐसा बहुत कम होता है. लकिन आप के साथ भी हो सकता है. इसे लिए आप को सब बाते ध्यान में रखनी ज़रूरी है.
IBAN Number क्या होता है? | IBAN Number की फुल फॉर्म क्या है?
10 म्यूचुअल फंड निवेश की सबसे अच्छी कम्पनीज | Mutual Fund Top Companies
Topic Covered: Account Payee Cheque क्या होता है | What is an Account Payee cheque | Cheque Bounce Kya Hota Hai | Account Payee Cheque In Hindi
Comments
Post a Comment