What Is Google Sheets? | What Is Google Spreadsheet?
Google Sheets: गूगल शीट्स हमारे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की तरह एक सीट होती है. जिस पर हम डाटा बना सकते है लकिन Google Sheets ऑनलाइन काम करती है. और हम जो भी काम यहाँ करते है वो हमारे कंप्यूटर में नही बल्कि ऑनलाइन ही सुरक्षित रहता है. हम जब चाहे Google Sheets को अपडेट कर सकते है. प्रिंट भी निकल सकते है. इस में कोई भी जानकारी डाल कर सुरक्षित रख सकते है. और जब भी हमे Google Sheets की ज़रुरत पड़े हम इसे आसानी से देख सकते है. Google Sheets में हम वोह सब काम कर सकते है जो हम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में करते है. डाटा एनालिसिस हो, चार्ट बनाना, टेबल बनाना, कोई डाटा तैयार करना सब कुछ हम Google Sheets में आसानी से कर सकते है.
Google Sheets पर किया हुआ सारा काम Cloud पर सुरक्षित रहता है. जिसे हम कभी भी इस्तिमाल कर सकते है.

Google Sheets के फायदें और नुकसान
Google Sheets एक फ्री सर्विस है जो गूगल के द्वारा दी जाती है. अगर हम किसे कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का इस्तिमाल करते है तो हमे उस का लाइसेंस खरीदना पड़ता है. जो हर यूजर का अलग अलग होता है. इस तरह कंपनी के काफी पैसा देना पड़ता है. इस के अलावा अगर हम देखे तो गूगल शीट्स बिलकुल फ्री है. और हम यहाँ सब कुछ कर सकते है जो हमे MS Excel में करते है. तो हम कह सकते है की यह एक cost saving product है.
Multi User Google Sheets: इसके अलावा गूगल शीट्स एक Multi User भी है. कई लोग इस पर एक साथ काम कर सकते है.
Offline Google Sheets: गूगल शीट्स को ऑफलाइन भी इस्तिमाल कर सकते है.
Easy to use Google Sheets (Friendly User): गूगल शीट्स आसान है और आप इसे आसानी से इस्तिमाल कर सकते है. अपना कोई भी काम आप आसानी से गूगल शीट्स में कर सकते है.
Cloud Based Google Sheets: गूगल शीट्स एक क्लाउड बेस्ड सिस्टम है. क्लाउड बेस्ड का मतलब होता है की आप जो भी काम करते हो वो आप के कंप्यूटर में सुरक्षित नही रहता बल्कि ऑनलाइन सुरक्षित हो जाता है. इस का फ़ायदा यह है के अगर आप का कंप्यूटर ख़राब भी जो जय तो भी आप आसानी से इस डाटा को इस्तिमाल कर सकते है. और कस का दूसरा फ़ायदा यह भी है की आप दुन्या में चाहे कही भी हो आप अपने डाटा को आसानी से इस्तिमाल कर सकते है.
संक्षेप में अगर बात की जय तो Google Sheets आसान है, फ्री है. आप कही से भी इस का उपयोग कर सकते है. आप का डाटा भी सुरक्षित है. दुनया की सबसे बड़ी कंपनी Google आप को फ्री सर्विस दे रहे है. तो ज़ाहिर से बात है आप का डाटा तो सुरक्षित ही रहेगा। सबसे अच्छी बात यह है की अगर आप गूगल शीट्स सीख जाते है तो यह आप को जॉब भी दिला सकता है. बहुत सरे कंपनी गूगल शीट्स एक्सपर्ट लोग ढूंढ़ती है. तो Google Sheets आप के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है.
Google Sheets द्वारा बहुत सारे file types को support भी किया जाता है. जैसे हम सब जानते है की माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल . xlsx Type File Support करता है. इसे तरह Google Sheets भी बहुत सारी फाइल सपोर्ट करता है जैसे :
.xlsx
.xls
.xlt
.xlsm
.csv
.tsv
.txt
अगर देखा जय तो Google Sheets के कोई नुकसान नही है. बस हमे इसे समझने की ज़रुरत है. थोड़ा प्रक्टिक्स के बाद हम Google Sheets पर आसानी से काम कर सकते है. और इस का पूरा फ़ायदा उठा सकते है.
Google Sheets का किस ने बनाई। Who Invented Google Sheets?
Google Sheets गूगल का एक प्रोडक्ट है. लेकिन गूगल शीट्स को गूगल ने नही बनाया। गूगल ने 2006 में एक कंपनी को खरीदा जिस का नाम था "2Web Technologies". गूगल शीट्स इसे कंपनी ने बनाया था. इस कंपनी को खरीदने के बाद इस के सब प्रोडक्ट गूगल में शामिल हो गए जिस में गूगल शीट्स भी शामिल है.
क्या हम गूगल शीट्स पर ऑफलाइन काम कर सकते है? | Can you work on google slides offline
जी हा हम गूगल शीट्स को ऑफलाइन भी इस्तिमाल कर सकते है.
क्या Google Sheets सीख कर Job मिल सकती है.
जी हा। अगर आप Google Sheets Expert बन जाते है तो आपको एक अच्छी Job भी मिल सकते है.
नासा की इंटरनेट स्पीड कितनी है?
गूगल का फूल फॉर्म क्या है ? Google Full Form.
Topic Covered: google sheets kya hai | google spreadsheet in hindi | google sheet ke owner access se kya hota hai | google sheet use karne se kya possible hota hai | google spreadsheet in hindi | गूगल शीट डाउनलोड | गूगल शीट कैसे बनाये | गूगल शीट कैसे बनाएं | गूगल शीट अप्प
Comments
Post a Comment