X Rays क्या है?
X Rays को हम X Radiation भी बोलते है. यह एक electromagnetic radiation होता है. X Rays को 1895 में Wilhelm Conrad नाम के व्यक्ति ने खोजा था. या आप इसे ऐसे भी समझ सकते है की X Rays एक प्रकार की विद्युत चुम्बकीय विकिरण होती है. इस का सब से ज़ादा इस्तिमाल मेडिकल ट्रीटमेंट में किया जाता है.
X Rays Ke Full Form Kya Hai? | Full Form Of X Rays?
X Rays का मतलब x rays Electromagnetic radiation होता है. X की कोई फुल फॉर्म नही होती, X बस इसका एक नाम है. X Rays को आप X Radiation भी कह सकते है.
X Rays के इस्तेमाल
X Rays का इस्तेमाल हमारे जिस्म के सभी हिस्सों की जाँच के लिए किया जाता है. इस की सहायता से हम हड्ड्या, जोड़, कोई स्टोन या मेटल अगर हमारी बॉडी में है तो सब का पता आसानी से लगाया जा सकता है.
X Rays के फायदे | Benefits Of X Rays?
- X Rays के बहुत सारे फायदे है. X Rays हमारे मेडिकल साइंस का बहुत ज़रूरी हिस्सा बन चुका है.
- X Rays की सहायता से हम किसी भी मनुष्ये या जानवर के शरीर में होने वाले अंदुरनी बीमारयों के बारे में आसानी से पता लगा सकते है.
- X Rays की सहायता से बहुत सरे ऑपरेशन करने का सही समय पता लगाया जा सकता है.
- X Rays किसे भी प्रकार का पत्थर अगर आप के किडनी या लिवर में हो जाए तो X Rays से आसानी से पता चल जाता है.
- कोई फ्रैक्चर होने पर X Rays दुवारा हम आसानी से पता लगा सकते है की यह एक फ्रैक्चर है या पैर की हदी टूट चुकी है.
- X Rays दिल के रोगो को भी पता लगाने के काम आती है
- X Rays mammography ब्रैस्ट कैंसर को पता लगाने और उस के treatment में भी बहुत काम आती है.
- X Rays और कई तरह के कैंसर को पता लगाने और उस की रोक थम और treatment में भी बहुत काम आती है.
- X Rays machine for Human Body X-Ray (Black photograph to diagnosis the disease like a kidney stone) X Rays मशीन जिस से गुर्दे के पत्थर का पता लगाने के काम आती है.
- अगर कोई हड्डी टूट जय तो वह X Rays के माध्यम से आसानी से पता लग जाती है.
X Rays के नुकसान। Side Effects Of X Rays.
X Rays के काफी नुकसान भी है. जैसे हम सब लोग जानते हैं कि X Rays मशीन से rediation निकलता है. जो हमारे लिए बोहत हानिकारक है. इस रेडिएशन की वजह से हमारे body पर बहुत बुरा असर पपड़ता है. अगर कोई गर्भवती महिला इस रेडिएशन में आ जाती है तो उस के होने वाले baby पर भी बहुत बुरा असर पड़ सकता है. इसे लिए जब हम कही भी X Ray करने जाते है तो वहा का स्टाफ जो X Ray करता है वोह एक कोट पहने रहता है. जिसे एप्रेन कहते है. इस में लेड की एक पतली लेयर होती है. जिस की वजह से radiation body के अंदर नही जा सकता।
X Ray full form in Hindi | एक्स-रे की खोज किसने की थी | Who Invented X-Rays | X किरण विवर्तन क्या है | X Ray Kya Hota Hai | एक्स-रे नुकसान | एक्स-रे क्या है | X किरणों की खोज | X Rays Full Form | What Is X-Rays | X-Ray in Hindi | X-Rays Ke Puri Jankari Hindi Me | X-Ray Radiation | X Ray Dangerous | X-Rays | X-Rays Kaise Kaam Karta Hai | Hindi Website |
Comments
Post a Comment