ITI क्या है? | What is ITI?
ITI आईटीआई एक सरकारी ट्रेनिंग सेंटर है. जो हाई स्कूल के विद्यार्थीओ को Technical Education के certificate देता है. इस के अलावा कुछ ऐसे भी कोर्स है जो आठवीं के बाद भी शरू किये जा सकते है. यह गोवेरमनेट इंस्टिट्यूट उन student के लिए है जो आठवीं या दसवीं के फ़ौरन बाद कोई डिप्लोमा कर जॉब या अपना बिज़नेस शरू करना चाहते है. ITI सिर्फ भारत सरकार दुवारा ही नही बल्की प्राइवेट संस्था दुवारा भी चलाये जाते है. इस में एडमिशन लेने के लिए आप को (AITT) All India Trade Test देना होता है. अगर आप select हो जाते हो तो आप को यहाँ बहुत काम फीस में एडमिशन मिल सकता है.

ITI का फुल फॉर्म क्या है? | What is the full form of ITI?
ITI Stands For Industrial Training Institute
ITI Ka Full Form In Hindi : इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
कोर्स की अवधि | Duration of The course
ITI में अलग अलग ट्रेड है और बहुत सरे अलग अलग कोर्स भी है. ज़ादा तर Course छे महीने से ले कर दो साल तक के है. यह निर्भर करता है की आप किस कोर्स के लिए अवदान कर रहे है. और आप किस फील्ड को चुनना चाहते है.
सब से अहम् बात यह है के यहाँ आप को Engineering और Non-Engineering दोनों तरह के कोर्स मिल जाएगे। Engineering course में Maths Science और technology सम्भंदि कोर्स होते है. और Non Engineering में जो चौरसे होते है वो Non Technical होते है.
ITI में जाने के लिए क्या Eligibility चाहिए | ITI Eligibility Criteria
हर कोर्स में दाखिला लेने का eligibility criteria अलग होता है. लकिन यहाँ तीन सबसे ज़रूरी eligibility criteria बताएगे
- आप का आठवीं से दसवीं पास होना जरूरी है.
- आप के काम से काम 35 प्रतिशत नंबर आना ज़रूरी है.
- कैंडिडेट के उम्र चौदह साल से चालीस साल के बीच होनी ज़रूरी है.
आईटीआई के 10 सबसे प्रसिद्ध कोर्स | ITI Top 10 Courses In India
1 - Carpenter - कारपेंटर इस ट्रेड में लकड़ी का काम सिखाया जाता है. जैसे हमारे घर में जो भी लकड़ी का काम होता है जिसे डोर, विन्डो, चेयर टेबल आदि बनाना।
2 - Fitter - फिटर ट्रेड में मशीनो को सही करना और उन को चलना सिखाया जाता है
3 - Electrician – इलेक्ट्रीशियन में इलेक्ट्रिसिटी का काम सिखाया जाता है. light फिटिंग, wiring, netural Earth face आदि के बारे में पुरे जानकारी दी जाती है.
4 - Plumber – प्लम्बर हमारे घरो में या बड़ी बड़ी कोम्पन्यो में प्लंबिंग का काम करते है. जिस से पीने का या इस्तिमाल में लेने वाला पानी पुरे घर या बिलिंग में हर जगह पहुंचाया जा सके.
5 - Book Binder - बुक बाइंडर : कॉपी और किताबो का हमरे देश में बहुत ज़ादा इस्तिमाल है. बुक बॉन्डिंग सिखने के बाद हम अपना खुद का भी काम शरू कर सकते है.
6 - Pattern Maker - पैटर्न मेकर में एक पैटर्न बनाना सिखाया जाता है, हर चीज़ का एक पैटर्न होता है जैसे जूता बनाने का पैटर्न, प्लास्टिक के चीज़े बनाने का पैटर्न आदि.
7 - Mason For Building Constructor – मेसन जो हमारे घर और बिल्डिंग को बनाता है.इस में सिखाया जाता है के किस तरह आप को घर या बिल्डिंग का निर्माड़ करना है. यह नक़्शे को देख कर आसानी से बिल्डिंग बना सकता है.
8 - Foundry Man - फाउंड्री मन एक बहुत अच्छा ट्रेड है. जैसे फाउंड्री मन काफी equipment की जानकारी रखता है. किसे भी धातु को कितना गरम करे अगर हम उस धातु से कुछ बनाना चाहते है या cement में या मिटी में किस मात्रा में पानी मिलाये। इस से भी कई ज़ादा चीज़ो की जानकारी फाउंड्री मन रखता है.
9 - Wireman - वायर मन का काम भी इलेक्ट्रीशियन की तरह ही होता है, जिसे वायरिंग करना या किसे भी electrical डिवाइस में वायरिंग करना
10 - Welder Certified - वेल्डर सर्टिफाइड वेल्डर एक बहुत बारे ट्रेड है और इसका मार्केट में बहुत ज़ादा स्कोप है. इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का काम भी शरू कर सकते है.
ITI Full Form | Full Form ITI | What is ITI | ITI Kya Hai | ITI Kaise Kre | ITI Admission | ITI Admission Procedure | ITI Center | ITI Jobs | ITI Carrer | ITI kaise kre | ITI Me Kya Qualification Chahye | ITI Training Center In India | ITI Institute In UP | ITI Kya Hota Hai |
Comments
Post a Comment