Cloud Computing किसे कहते है?
आज हम टेक्नोलॉजी की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. रोज हमें कोई ना कोई नई चीज मिल जाती है. जो आपके काम को और तेज़ Fast बना देती है. हर देश को टेक्नोलॉजी अपनाना जरूरी है, क्योंकि आगे बढ़ने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है.आज हम जिस टेक्नोलॉजी की बात कर रहे हैं वह क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing). इस Article के माध्यम से हम जानेंगे कि:
क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? What is cloud computing?
क्लाउड कंप्यूटिंग कैसे काम करती है? How does cloud computing work?
क्लाउड कंप्यूटिंग के क्या-क्या फायदे हैं. Benifits of cloud computing?
और
क्लाउड कंप्यूटिंग के उदाहरण क्या है. What are the example Of cloud computing
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद क्लाउड कंप्यूटिंग से संबंधी आपके सभी doubt स्पष्ट हो जाएंगे और आप को क्लाउड कंप्यूटिंग सम्भंदि बेसिक जानकारी हो जाएगी।

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? What is cloud computing?
क्लाउड कंप्यूटिंग एक तरह की ऑनलाइन सेवा है. इस सेवा के माध्यम से सॉफ्टवेयर सर्विस और डाटा स्टोरेज सर्विस की सुविधा दी जाती है. जैसे कि आप जानते हैं कि पहले हमें कोई भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए अपने लैपटॉप मे या मोबाइल में उस सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को स्टॉल करना अनिवार्य होता था. बिना सॉफ्टवेयर है या ऐप को डाउनलोड करें बिना हम किसे भी software का इस्तिमाल नही कर सकते थे. लेकिन क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से अब हमें ना तो कोई एप्लीकेशन यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत है, और ना ही हमारे फोन में या हमारे लैपटॉप में बहुत ज्यादा मेमोरी स्टोरेज होना की ज़रूरत है.
अब हम क्लाउड कंप्यूटिंग सुविधा हम ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. जहां पर हम किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं. और साथ-साथ अपने डाटा जैसे फोटो, मूवीज, वीडियोस, सॉफ्टवेयर को भी क्लाउड पर रख सकते है. और इसमें हमारे मोबाइल या लैपटॉप में मेमोरी का उपयोग भी नहीं होता। मतलब यह सर्विस हमारे मोबाइल या लैपटॉप की मेमोरी को नहीं घेरता है. यह सिर्फ एक ऑनलाइन सर्विस है. इसे बहुत ही आसानी से इंटरनेट के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्लाउड कंप्यूटिंग कैसे काम करती है? How does cloud computing work?
क्लाउड कंप्यूटिंग बहुत सारी लेयर्स पर काम करती है. जैसे
- Cloud Controller और CLC
- क्लस्टर कंट्रोल - Cluster Controller
- वालरस - Walrus
- नोड कंट्रोल - Node Controller - शार्ट फॉर्म NC
- स्टोरेज कंट्रोल - Storage Controller - शार्ट फार्म SC
क्लाउड कंप्यूटिंग के क्या-क्या फायदे हैं. What are the benefits of cloud computing?
Cloud Computing क्या है यह आपको समझ आ ही गया होगा अब देखते है के Cloud Computing के क्या क्या फायदे है.
- Cloud Computing में हमे डाटा स्टोर करने की सुविधा
- Cloud Computing में डाटा बैकअप की सुविधा
- Cloud Computing में सर्वर कंट्रोल मिलता है और सर्वर एक्सेस मिलता है.
- Cloud Computing में कोई भी सॉफ्टवेयर आसानी से मिल जाता है.
- Cloud Computing टाइम saving है और cost saving भी है.
क्लाउड कंप्यूटिंग के उदाहरण क्या है. What are the example Of cloud computing.
Email: ईमेल सर्विस देने वाली कंपनी जैसे Gmail जीमेल क्लाउड कंप्यूटिंग पर ही काम करती है. क्रोड़ों लोग इस पर अपना अकाउंट बना चुके हैं. हजारों करोड़ों ईमेल रोज हमारे पास आते हैं और कहीं पर सेव हो जाते हैं. इसे क्लाउड कंप्यूटिंग के द्वारा ही कंट्रोल किया जाता है. और जीमेल के द्वारा हमें कुछ free-space भी दिया जाता है जो क्लाउड पर ही होता है. जिसको हम आसानी से इस्तिमाल कर सकते है
Facebook: फेसबुक के बारे में आप सब लोग जानते ही होंगे। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि फेसबुक पर रोज हजारों करोड़ों लोग अपने फोटो और वीडियो अपडेट करते हैं. लोग एक दूसरे से chat करते हैं, वीडियो कॉल करते हैं. यह सब भी Cloud Computing के द्वारा ही कंट्रोल किया जाता है. यह सारा डाटा क्लाउड पर रहता है. और जरूरत पड़ने पर आपके सामने आ जाता है. यह भी एक बहुत अच्छा Example है क्लाउड कंप्यूटिंग को समझने के लिए.
Youtube: आज Youtube के बारे में हर कोई जानता है. हर किसी के मोबाइल में यूट्यूब स्टॉल है. और सभी इसका इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग पढ़ाई करते हैं तो कुछ लोग मनोरंजन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. क्या आप जानते हैं की Youtube पर रोजाना करोड़ों वीडियो डाली जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सारा की सारी vidoes और यह सारा Data कहां पर रखा जाता है. यह सारा डाटा और वीडियो क्लाउड कंप्यूटिंग के द्वारा ही कंट्रोल की जाती है. यह सारा डाटा क्लाउड कंप्यूटिंग सर्वर पर रहता है. और हमें आवश्यकता अनुसार हम मिल जाता है. जब भी हम कोई वीडियो सर्च करते हैं तो हमें यह वीडियो क्लाउड कंप्यूटर में search हो कर मिल जाती है
Data Storage Website : बहुत सारी वेबसाइट ऐसी है जो आपको डाटा स्टोर करने के लिए space देती है. इन वेबसाइट पर जाकर आप अपने बहुत सारा डाटा store कर सकते हैं. कुछ GB data फ्री में ही स्टोर कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा डाटा स्टोर करना है. तो आपको कुछ फीस देना पड़ती है. यह सारा डाटा भी Cloud पर ही रहता है और क्लाउड कंप्यूटिंग द्वारा ही कंट्रोल किया जाता है.
Cloud in computer | Cloud in Hindi | Cloud ka matlab | Cloud Storage | क्या है cloud computing? | Clouds meaning in Hindi | Clouds ka kya matlab hota hai | What is Cloud Computing With Full Information? | Cloud Computing क्या होता है | Cloud Computing क्या है | What is Cloud Computing in Hindi | Google cloud kya hai | Cloud Storage Kya Hai In Hindi | Cloud Computing Me Career kaise banaye
Comments
Post a Comment