What Is A Website ?
इस डिजिटल और टेक्नोलॉजी से भरपूर युग में आज सबको यह जानने की इच्छा होती है, की वेबसाइट क्या है ? (What is a website?), वेबसाइट कैसे काम करती है. (How a website works). वेबसाइट के कौन-कौन से प्रकार है (Types of Website). दोस्तों क्या आप जानते हैं की वेबसाइट क्या होती है. आज हम आपको इन्हीं सब सवालों के जवाब देंगे। इसके साथ-साथ वेबसाइट से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको दी जाएगी। वेबसाइट क्या है इसके साथ-साथ आपको यह भी बताया जाएगा कि वेब पेजेस क्या होते हैं? और वेबसाइट से जुड़ी अन्य जानकारी भी।टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हम इंटरनेट पर निर्भर है. हम इंटरनेट का इस्तेमाल अपने मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर पर करते हैं. कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए, बिजली का बिल जमा करने के लिए, मोबाइल रिचार्ज करने के लिए या किसी ना किसी तरह हम इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करते हैं. लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि क्या सिर्फ इंटरनेट होने से ही हमारा काम हो जाएगा। तो इसका जवाब है जी नहीं। इंटरनेट हमारे पास होना जरूरी है. लेकिन इसके साथ-साथ अगर आपको अपना बिजली का बिल जमा करना है तो उसके लिए आपको वेबसाइट का भी पता होना चाहिए। तभी आप अपना काम आसानी से कर सकते हैं.
वेबसाइट क्या है हिंदी में. Website In Hindi.
वेबसाइट आपका एक ऑनलाइन एड्रेस होता है. इसका अर्थ यह हुआ कि अगर आपको ऑनलाइन एक स्टोर बनाना है, कुछ ऑनलाइन सेल करना है, या फिर कुछ भी ऑनलाइन इंफॉर्मेशन रखनी है. तो आपको एक डोमेन नेम की आवश्यकता पड़ती है. यह डोमेन नेम आपकी वेबसाइट का नाम होता है. डोमेन नेम लेने के बाद यानी आप की वेबसाइट का नाम लेने के बाद आपको उसमें कुछ इंफॉर्मेशन डालनी पड़ती है. एक या एक से ज्यादा पेजेस बनाने पड़ते हैं. डोमेन नेम और आपकी वेबसाइट के अंदर है जो भी इंफॉर्मेशन है. यह सब मिलाकर एक वेबसाइट बनाती है.एक Complete Website बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी है.
1 - Domain Name - डोमेन नेम2 - Web Space - वेब स्पेस
3 - Web Hosting - वेब होस्टिंग
4 - Website Designing - वेबसाइट डिज़ाइन
एक-एक करके समझते हैं
1 – Domain Name
डोमेन नेम आपकी वेबसाइट का एक नाम होता है. जो एक यूनिक नाम होता है. यूनिक का मतलब है कि आपकी वेबसाइट का जो नाम है वह किसी और वेबसाइट का नाम नहीं हो सकता। यह आपको फ्री भी मिलता है, और अगर आप चाहे तो डोमेन नेम को खरीद भी सकते हैं. दोनों के अलग-अलग फायदे हैं. जैसे हमारा डोमेन नेम है www.infohindihub.in और यह एक खरीदा हुआ डोमेन नेम है.
2 – Web Space
वेब स्पेस कि हमें बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ती है. क्योंकि डोमेन नेम लेने के बाद कुछ वेबस्पेस मिलता है. इसमें आप अपनी वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं. अगर आपको बहुत बड़ी वेबसाइट बनानी है, तो आप वेब स्पेस की आवश्यकता पड़ेगी और आप को वेब स्पेस को खरीदना पड़ेगा।
3 – Web Hosting
वेब होस्टिंग आप की वेबसाइट को चलाने के लिए बहुत जरूरी है. डोमेन नेम लेने के बाद चाहे वो फ्री डोमेन हो या पेड डोमेन नेम हो, आपको वेब होस्टिंग लेनी जरूरी है. आप चाहे तो शुरू में फ्री वेब होस्टिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. या आप वेब होस्टिंग खरीद भी सकते हैं.
4 – Web Designing
वेब डिजाइन करने के लिए भी आपके पास दो ऑप्शन है. नंबर 1 फ्री, नंबर 2 आपको कुछ पैसा खर्च करके अपनी वेबसाइट डिजाइन करानी होगी. अगर आप फ्री में डिजाइन करना जानते है तो www.blogspot.com या wordpress.com से शरुआत कर सकते है.
अब आपको यह समझ में आ गया होगा की वेबसाइट क्या है अब हम वेबसाइट से जुड़ी और बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी आपको देते हैं.
जब भी हम किसी वेबसाइट को खोलते हैं, तो हम एक Application का इस्तेमाल करते हैं. इस एप्लीकेशन के द्वारा Website इंटरनेट पर खुलती है. जिन्हें Web Browsers कहते हैं. जैसे Google Crome, Firefox, Opera. इस तरह की बहुत सारे web browsers मार्केट में इंटरनेट पर उपलब्ध है. जो कि बिल्कुल फ्री है. आप इन को अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड करके किसे भी वेबसाइट को आसानी से खोल सकते हैं.
वेब पेजेज क्या है. What are web pages ?
किसी भी वेबसाइट में हम जो भी इंफॉर्मेशन डालते हैं. वोह इनफार्मेशन पेजेस में लिखी जाती है. जैसे हमारी वेबसाइट है. हमारी वेबसाइट में बहुत सारी इंफॉर्मेशन है. और हर इंफॉर्मेशन के लिए एक पेज बनाया गया है. जैसे वेबसाइट क्या है, इसके लिए एक पूरा पेज बनाया गया है. डोमेन नेम क्या है, इसके लिए एक अलग पेज बनाया गया है. फ्री वेब होस्टिंग कैसे खरीदे, इसके लिए अलग पेज बनाया गया है इसी तरीके से वेबसाइट पर जो भी pages होते हैं इसमें इंफॉर्मेशन होती है. उन्हें वेब पेजेस कहा जाता है.वेबसाइट क्या है? वेबपेजेस क्या है? यह दो चीजें तो आपको समझ में आ गई होंगी अब वेबसाइट से संबंधित कुछ और टेक्निकल चीजों को सीखते हैं.
Home Page क्या होता है (Wha is a homepage in a Website)
हर वेबसाइट का पहला पेज Home Page होता है. जैसे अगर आप हमारी वेबसाइट www.infohindihub.in विजिट करेंगे तो इसमें जो पहला पेज होगा वह वेबसाइट का होम पेज कहलाएगा। हर वेबसाइट का एक होम पेज होता है. होमपेज भी एक वेबपेज ही होता है.Static Web Pages क्या होते है? What is Static Web Page?
Static Web Pages वो पेजेज होते है, जो कभी नही बदलते, जैसे आप जब भी हमारे वेबसाइट www.infohindihub.in खोलेगे, आप को वैसे हे वेब पेजेज दिखेगे जैसा हमने बना रखा है. कोई उस में कोई भी बदलाव नही कर सकता.Dynamic Web Pages क्या होते है. What is Dynamic Web Pages?
Dynamic Web Pages वो वेब पेजेज होते है, जो बार बार बदल जाते है. जैसे Facebook.com. यहाँ आप जितना भी visit करो हर बार आप को नई अपडेट मिलेगी। या जैसे न्यूज़ वेबसाइट के पेजेज। यहाँ हर समय नई refresh news मिलेगी. ज़ादा तर सोशल मीडिया वेबसाइट में ही Dynamic Web Pages होती है.वेबसाइट के Type हिंदी में. Type Of Website In Hindi.
रोज़ाना हम बौहत सारी वेबसाइट खोलते है. कुछ वेबसाइट Search Engine होते है जैसे गूगल Google .com .कुछ वेबसाइट हम सरकारी कामो, जैसे बिल पेमेंट करना के लिए खोलते है, और कुछ इनफार्मेशन के लिए. इसे के आधार पर वेबसाइट बोहत प्रकार की होती है.Search Engine
इस तरह की वेबसाइट पर हम कोई भी इंफॉर्मेशन सर्च कर सकते हैं. मान लीजिए के हमे कुछ भी सर्च करना हैं, लेकिन हमें नहीं पता कि यह जानकारी हमें कहां किस वेबसाइट पर मिलेगी। तो हम आसानी से गूगल इंजन में कोई भी इंफॉर्मेशन सर्च कर सकते हैं. जैसे वेबसाइट क्या है अगर आप यह लिखकर गूगल में सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी वेबसाइट के नाम दिखाएगा, और वेबसाइट क्या है इससे संबंधी आपको विभिन्न वेबसाइट मिलेगी और आप को पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। Search Engine Websites या Web Search Portal बोहत काम है, और गूगल उस में नंबर 1 पर आता है www.Google.comEducation Website
अगर आपको एजुकेशन से संबंधित जानकारी चाहिए, अगर आप कुछ पढ़ना चाहते हैं, या सीखना चाहते हैं, कुछ नोट चाहते हैं. कंप्यूटर क्या है इसकी जानकारी चाहते हैं, तो इस तरह की जानकारी आपको एजुकेशन संबंधी वेबसाइट पर मिलती है. आज इस मोर्डर्न जमाने में ऑनलाइन पढ़ाई का बहुत क्रेज है. लोग कोई भी पढ़ाई से संबंधी इंफॉर्मेशन बहुत ही आसानी के साथ इंटरनेट से हासिल कर सकते हैं.Company Website
हर कंपनी को अपनी एक वेबसाइट बनाने की जरूरी होती है. अगर आपको उस कंपनी के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए, जैसे, वह कंपनी क्या काम करती है. उस कंपनी का एड्रेस क्या है? इस तरीके की जानकारी आपको उस कंपनी की वेबसाइट में मिल जाती है.Personal Website or Blog
बहुत सारे लोग अपनी पर्सनल ब्लॉक बनाते हैं. अपने एक्सपीरियंस शेयर करते है. आपने एक्सपीरियंस वेबसाइट पर लिखते हैं. कहीं घूमने जाते हैं उसके बारे में लोगों को अपनी वेबसाइट पर लिखकर बताते हैं. ताकि अगर आप उस जगह घूमने जाए तो आपको उसकी पूरी जानकारी पहले से ही मिल जाए. इसे पर्सनल वेबसाइट या पर्सनल ब्लॉक भी कहा जाता है.Online Shopping Website
ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट पर जाना होता है. कुछ लोग अपनी पर्सनल वेबसाइट या फिर अपनी कंपनी वेबसाइट में भी शॉपिंग का एक ऑप्शन देते हैं. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग की बड़ी कंपनियां जो ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर है. वह शॉपिंग के लिए अलग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का निर्माण करती है. यह कमर्शियल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट होती है.Social Networking Website or Social media Website
सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे facebook.com के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट होती हैं. इस पर आप अपने Experience, अपनी फोटो, अपनी Videos आसानी के साथ शेयर कर सकते हैं. और अपने दोस्तों की वीडियो और फोटो का भी आनंद उठा सकते हैं.अगर आपको कुछ भी संदेह बाकी हो तो हमे कमेंट में लिख कर ज़रूर पूछे
Comments
Post a Comment