Domain Name Kya Hai In Hindi - What is a Domain Name?
आपने कई बार डोमेन नेम अपने अस पास के लोगो से सुना ही होगा। लकिन क्या आप जानते है के डोमेन नेम क्या है? (What is a Domain Name?). आज मॉडर्न ज़माने में जिसे हम डिजिटल वर्ल्ड भी कहते है, इस समय आप को डोमेन नाम के बारे में जानना बौहत ज़रूरी है. आप जब भी कोई वेबसाइट खोलते है तो उसे या तो आप गूगल में सर्च करते है या फिर आप सीधे उसके वेबसाइट का नाम डॉल कर उस वेबसाइट को खाल लेते है. जो नाम आप ने सर्च किया वो ही डोमेन नेम होता है, website के नेम को हे डोमेन नेम कहते है. जैसे www.google.com को ओपन करने के लिए आप को www.google.com लिखना ज़रूरी है. www.google.com एक डोमेन नेम है.
अच्छा डोमेन नेम चुने के फायदे।
- आसान डोमेन नेम आसानी से याद हो जाता है. जैसे www.infohindihub.in ya www.google.com
- डोमेन नाम आप की वेबसाइट में जो जानकारी है उस से सम्भंदि होना चाहिए।
- आप का डोमिन नाम अगर आसान के साथ साथ थोड़ा अलग भी हो ताके गूगल सर्च में आसानी से आ जाए।
अब आप को यह तो पता चल गया के डोमेन नेम क्या होता है? और डोमेन नेम किसे कहते है? लकिन अभी आप को डोमेन नेम से सम्भंदित बोहत सरे चीज़े जाना बोहत ज़रूरी है. इस पोस्ट को पूरा पड़ने के बाद आपके डोमेन नेम से सम्भंदि सरे सवाल ख़तम हो जाएगे.
जैसे डोमेन नेम और वेबसाइट का क्या रिश्ता है. डोमेन नेम और इंटरनेट का क्या सम्बंद है? आदि. किसी भी वेब साइट का डोमेन नेम बिना इंटरनेट के ओपन नही हो सकता. मतलब यह है की कोई भी डोमेन नेम खोलने के लिए आप के पास इंटरनेट होना ज़रूरी है.
अब आप सोच रहे होने के ये वेबसाइट क्या है, तो दोस्तों वेबसाइट एक तरह का ऑनलाइन शॉप होते है. समझ लीजिए के आपको अपनी किसे भी चीज़ की जानकारी ऑनलाइन इंटरनेट पर देनी है. तो आप उस के लिए क्या करेगे।
1 - आप डोमेन नाम खरीदेंगे.
2 - आप वेबहोस्टिंग खरीदेंगे.
3 - आप या तो खुद वेबसाइट डिज़ाइन करेगे या किसे से डिज़ाइन करवाएगे।
यह सब मिल कर एक वेबसाइट का निर्माण होता है. चलये एक एक कर के समझते है.
1 - डोमेन नेम क्या है? यह हम आपको पहले हे ऊपर बता चुके है.
2 - वेब हस्टिंग क्या है? इसे समझने के लिए आप को पूरा पोस्ट पड़ना होगा।
फ़िलहाल में आप को बता दू की, वेब होस्टिंग आप के वेबसाइट को इंटरनेट पर अपलोड करने के लिए ज़रूरी है. अब आप चाहे तो फ्री वेब होस्टिंग का इस्तिमाल करे या आप इसे खरीद भी सकते है. फ्री और पेड वेब होस्टिंग?
3 - वेब साइट डिज़ाइन - अगर आप Wordpress या Blogger की जानकारी रखते है, तो आप अपनी वेबसाइट खुद ही डिज़ाइन कर सकते है. और वो भी बोहत आसानी के साथ फ्री में।
डोमेन नेम, वेब होस्टिंग और वेबसाइट डिज़ाइन के बाद आप को एक वेबसाइट मिलती है, और वो इंटरनेट पर पूरी दुन्या में कही भी किसी भी समय आप खोल कर देख सकते है. जैसे हमारे वेबसाइट है www,infohindihub.in. आप ने जो भी जानकारी इस वेबसाइट में दी है वो आराम से कही भी खोल कर देखी जा सकते है.
डोमेन क्या है? और वेबसाइट क्या है? (what is domain name and what is website?) ये हमे समझ आ गया है. अब हम कुछ और डोमेन से सम्भंदि जानकारी आप को बताते है.
1 - डोमेन क्या है?
2 - डोमेन नेम कैसे काम करता है
3 - डोमेन के प्रकार ?
4 - सब डोमेन क्या है ?
डोमेन क्या है? What is Domain ?
डोमेन को हम DNS - Domain Naming System भी कहते है. डोमेन हर वेबसाइट का इंटरनेट का address होता है. किसे भी वेबसाइट को खोलने के लिए हमे डोमेन नेम चाहिए। और वेबसाइट बनाने से पहले भी हमे डोमेन नाम चाहिए होता है. आप के वेबसाइट कहा ओपन हुई उस की लोकेशन IP Address से पता चलती है. कितने लोगो ने, किस शहर या किस देश में आप की वेब साइट पर विजिट किया यह कंप्यूटर के IP Address से पता चलता है.
डोमेन नेम कैसे काम करता है ?
यह जानना भी बोहत ज़रूरी है के डोमेन नाम कैसे काम करता है, और आप की वेबसाइट डोमेन नेम डालते ही कैसे खुल जाती है. जब हम किसे भी डोमेन नेम को अपने इंटरनेट के URL Bar में डालते है, तो वेबसाइट ओपन हो जाती है. लकिन इस के पीछे वेबसाइट ओपन होने से पहले बोहत तेज़ी के साथ एक एक्शन होता है. आप का डोमेन नेम या आप के वेबसाइट एक सर्वर में स्टोर होती है. वेब होस्टिंग इसे लिए इस्तिमाल होती है. आप की वेबसाइट को अपलोड करने के लिए. जब आप अपना डोमेन नेम को सर्च करते है. तो पहले इंटरनेट के सहायता से वो server में जा कर चेक करता है के आप के इस डोमेन नेम की वेबसाइट है भी या नही, और जब उसे वेबसाइट मिले जाती है तो वोह आप के वेबसाइट को खोल देता है.जैसे - www.google.com -----> DNS Server Checking -------> website opened..
डोमेन नेम के प्रकार ..
डोमेन नेम के बोहत सरे प्रकार होते है और इसे इस के विशेषताओं के आधार पर ही कई प्रकारो में बाटा गया है. डोमेन नेम के प्रकार समझने के बाद आप अपना डोमेन नेम आसानी से चुन सकते है.
1 - TLD - Top Level Domain
2 - CcTLD - Country Code Top Level Domain
चलये डोमेन के प्रकारो को समझते है.
1 - TLD - Top Level Domain.
(Domain Extension) .com या .org को डोमेन एक्सटेंशन भी बोला जाता है. इन्हे टॉप लेवल डोमन इस लिए बोला जाता है क्यों के यह SEO फ्रेंडली होते है. और Google पर आसानी से रैंक भी कर जाती है.
Domain Extension and Full Form. जैसे -
1 - .com (Commercial)
2 - .net (Network)
3 - .org (Organization)
4 - .edu (Education)
5 - .gov (Government)
6 - .ifno (Information)
7 - .biz (Business)
8 - .name (Name)
Example - www.google.com , www.infohindihub.in, www.youtube.com
2 - CcTLD - Country Code Top Level Domain
Country Code Top Level Domain Extension का इस्तिमाल हम एक देश को दर्शाने के लिए करते है. सूचि बोहत लम्बी है लकिन अभी हम आप को बस कुछ खास देश के डोमेन एक्सटेंशन ही बताएगे.
जैसे -
1 - .in (India)
2 - .us (United States)
3 - .ru (Russia)
4 - .ch (China)
5 - .br (Brazil)
सब डोमेन क्या है ? What is Sub Domain in Hindi
सब डोमेन भी एक डोमेन नेम ही होता है. लकिन आप को सब डोमेन नेम खरीदने के ज़रूरत नही है. जैसे अगर आप ने एक टॉप लेवल डोमेन नेम खरीद लिया है तो आप उसे के सहायता से सब डोमेन नेम बना सकते है. जैसे अगर आप ने कोई डोमेन नेम खरीदा www.infohindhub.in अब आप इस डोमेन की सहायता से इसेसे सब डोमेन बना सकते है. जैसे education.infohindihub.in या books.infohindihub.in
अब आप को समझ आ गया होगा की डोमेन नेम क्या है? डोमेन नेम कैसे काम करता है? वेब साइट क्या है? डोमेन नेम कितने प्रकार के होते है. Domain Name kya hai hindi me, Domain Name kiya hai, Domain Name system kya hai, Domain Name system kya hai in hindi, Domain Name ka matlab kya hota hai
अब कुछ और ज़रूरी बाते जो आप के नॉलेज में चार चाँद लगा दागी।
Important Information.
एक वेबसाइट 4 चीज़ो से मिलकर बानी है. https://www.infohindhub.in
1 - HTTP
2 - WWW
3 - Domain Name - डोमेन नेम
4 - Domain Extension - डोमेन एक्सटेंशन (.in .com आदि)
HTTP की फुल फॉर्म - Hyper Text Transfer Protocol - used to transfer data over the web.
Http - यह आप की वेबसाइट का डाटा वेब पर ट्रांसफर करता है.
WWW की फुल फॉर्म - World Wide Web
Domain Name - ऊपर पड़ चुके है
Domain Extension - ऊपर पड़ चुके है
अगर आप को कोई भी डाउट रह गया हो तो आप हमे कमेंट में ज़रूर लिखे
Great
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteDone
ReplyDeleteVery very nice your post ji
ReplyDelete