फ्री डोमेन नेम लेने का तरीका. Step By Step Process From Freenom.com
अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते है, और पैसा भी खर्च नही करना चाहते, और आपके मन में यह सवाल है की फ्री डोमेन नेम कहा से ले या क्या फ्री में डोमेन नेम मिल सकता है, फ्री डोमेन के वेब साइट कौन सी है, या फिर आप फ़िलहाल अपने वेबसाइट को फ्री में ही चलना चाहते है वो भी फ्री डोमेन नेम के साथ. तो यह पोस्ट आप के लिए है.
वैसे तो आप फ्री डोमेन नेम काफी सरे फ्री डोमेन नेम प्रोवाइडर कंपनी से ले सकते है लकिन यहाँ हम आप को freenom से फ्री डोमेन नेम कैसे ले इस के बारे में बताएगे।
Step 1 : सबसे पहले आप .freenom.com को ओपन करे. यह एक वेबसाइट है जो फ्री में डोमेन नेम की सुविधा दे रही है. अगर आप चाहे तो यहाँ से डोमेन खरीद भी सकते है. लकिन अभी हम यहाँ फ्री डोमेन कैसे ले इस पर ही बात करेगे। फोटो में देखे और पूरा प्रोसीजर समझे।
आप को जो भी डोमेन नेम चाहिए, आप उसे सर्च बार में लिखे जैसे हम ने लिखा है infohindihub. इस के बाद Check Availability पर क्लिक करे. अब यहाँ आप को उस डोमेन नेम से सम्भंदि सभी डोमेन एक्सटेंशन दिखा देगा। जैसे .tk .ml ....... . आप को जो भी एक्सटेंशन चाहिए उस के आगे Get It Now पर क्लिक करे.
नोट : फ्री डोमेन नेम से आप को .com .in .org जैसे डोमेन नही मिल सकते। यह हाई लेवल डोमेन होते है. अगर आप को .com .in .org हाई लेवल डोमेन चाहिए तो आप को उस के लिए पैसा खर्च करना होगा।
Step 2 : Get It Now पर क्लिक करने के बाद आप का डोमेन नेम सेलेक्ट हो जाएगा (Selected - Red Arrow 1) अब आप को Checkout (Red Arrow 2) पर क्लिक करना होगा.
जैसे हमारा डोमेन नेम infohindihub.ml हो गया है. आपका डोमेन नेम भी कुछ ऐसे ही बन कर आईगा.
Step 3 : Checkout पर क्लिक करने के बाद आप को कितने महीने के लिए डोमेन नेम चाहिए, यह सेलेक्ट करना होगा। यहाँ पर आप को काफी सरे ऑप्शन मिलेगे जैसे 3-Months 6-Month 9-Months 12-Months. आप टाइम अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है. हमारा सुझाव यही होगा के आप 12-Months यानि 1 साल का टाइम ही सेलेक्ट करे. टाइम सेलेक्ट करने के बाद Continue पर क्लिक करे.
यह एक फ्री डोमेन नेम है. तो आप इसे 1 साल तक फ्री इस्तिमाल कर सकते है. एक साल के बाद आप का डोमेन नेम दुबारा से फ्री में चलेगा या नही यह इस कंपनी के ऊपर ही निर्भर है. फ़िलहाल आप यहाँ से 1 साल के सर्विस तो ले ही सकते है.
Step 4 : Continue पर क्लिक करने के बाद आप को पहले अमाउंट जीरो $0.00 USD में हो, यह चेक करना है. फिर आप को अपने Email ID Verification करनी होगी। Email वारीफिकेशन के लिए आप अपने Email ID डाले. उसके बाद Verify My Email Address पर क्लिक करे. आप की Email ID पर एक लिंक आ जाएगा। उस के बाद आप अपने Email ID को खोले। उस दिये गए लिंक पर क्लिक करे. आप की Email ID वेरीफाई हो जाएगी.
Verification के बाद आप के सामने एक और पेज आयगा। उस पेज पर आप को अपने पुरे जानकारी देने होंगे। जैसे आप का First Name, Last Name, Mobile No, Address, Pin Code.....
यह जानकारी भरने के बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक करे. आप का आर्डर पूरा हुआ. अब आप को आप का फ्री डोमेन नेम मिल जाएगा।
आप की स्क्रीन पर एक मेसेज आयगा Order Confirmation..
इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप को यह समझ आही गया होगा के अपने फ्री डोमेन नेम कहा से ले. How to register your free domain name.
आशा करते है की आप का डोमेन नेम आप को गया होगा। अब आप अपने फ्री डोमेन नेम से अपने वेबसाइट शरू कर सकते है. लकिन अभी आप को बौहत कुछ जानना ज़रूरी है. जैसे फ्री डोमेन नेम के फायदे और नुकसान क्या है? चलिए समझते है।
फ्री डोमेन नेम के फायदे और नुकसान क्या है?
फायदे :
- फ्री डोमेन फ्री है आप को इस के लिए कोई भी पैसा देने के ज़रूरत नही है.
- अगर आप अपनी वेबसाइट शरू कर रहे है और पैसा नही लगाना कहते तो फ्री डोमेन नेम ले सकते है.
- फ्री डोमेन नेम आप को १ साल तक के लिए फ्री में मिल जाता है.
नुकसान :
फ्री डोमेन नेम के बौहत सारे नुकसान है.
- फ्री डोमेन नेम में आप का अधिकार नही होता।
- फ्री डोमेन नेम कंपनी जब चाहे बंद कर सकती है. हाला की आप अपना डाटा रिकवर कर सकते है.
- फ्री डोमेन नेम में आप गूगल एडसेन्स के सर्विस का फ़ायदा नही उठा सकते।
- फ्री डोमेन नेम एक टॉप लेवल डोमेन नही है.
- फ्री डोमेन नेम में आप .COM .ORG .IN जैसे डोमेन नेम नही ले सकते। यह हाई लेवल डोमेन है.
- फ्री डोमेन नेम में जो डोमेन एक्सटेंशन कंपनी देंगे आप बस वाले इस्तिमाल कर सकते है.
Comments
Post a Comment