Important Points To Know Before Start Blogging.
क्या आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है ? चाहे वो आप की हॉबी हो या आप इसे पैसा कमाने की लिए करना चाहते हो, जो भी हो. अगर आप ब्लॉग्गिंग सही से करना चाहते है तो यह पोस्ट आप ही की लिए है. जो लोग सही से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है उन्हें कुछ बातो का दीहाँन रखना ज़रूरी है.
1 - ब्लॉग्गिंग एक पैशन है. हर कोई ब्लॉग्गिंग नही कर सकता, तो सबसे पहले बात ये है की आप को ब्लॉग्गिंग करना का एक जूनून सा होना ज़रूरी है. नहीतो आप कुछ ही दिनों में बोर हो जयगे और ब्लॉग्गिंग छोड़ देंगे.
2 - आपको शुरआत में काफी सारा टाइम देना होगा. और आपको कई बार निराशा भी मिलेगी. लकिन आपको निराश नही होना. आप को मेहनत करने होंगे और अपने आप पर विश्वास रखना होगा. क्यों की पैसा कामना आसान नही है.
3 - आप को अपने रूचि की हिसाब से ही काम करना है, जैसे की बोहत सरे websites वेबसाइट है जो अलग अलग विषय पर अपने वेबसाइट बनाते है. मानली जिए, आप को टेक्नोलॉजी (Technology) की अच्छी नॉलेज है, तो आप टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग बना सकते है. क्यों की आप उस पर बोहत अच्छे से और रूचि के साथ काम कर सकते है.
4 - आप की पास कुछ साधन होना ज़रूरी है , जैसे की लैपटॉप या कंप्यूटर (Laptop, Computer or Mobile), नही तो काम से काम एक स्मार्ट फ़ोन तो ज़रूर होना चहिये (Smart phone). इंटरनेट की पुरे सुविधा हो. मेरे Experience की हिसाब से तो कंप्यूटर या लैपटॉप पर सब से अच्छा काम होता है.
5 - कोई भी पोस्ट लिखने से पहले उसपर पुरे रिसर्च करे. और आपको वो पोस्ट किस तरह से इफेक्टिव बनाना है, ताके जो कोई आप का लिखा हुआ पड़े, वो आप की वेबसाइट पर कुछ टाइम ज़रूर दे. Make Effective Post.
6 - अगर आपके पास कोई कंटेंट राइटर (Content Writer) है, तो आप उसे भी रख सकते है. क्यों की Google पर रैंक करने की लिए कंटेंट का अच्छा होना बोहत ज़रूरी है. जब लोग आपका लिखा हुआ ज़ादा देर तक पड़ेगे तो आप की Google रैंक अपने आप बड़ेगी.
7- या तो आप ब्लॉग्गिंग की लिए एक वेबसाइट बनाय, जिसके लिए आप को कुछ पैसा खर्च करना होगा, या फिर आपके पास एक तरीका free की वेबसाइट जैसे blogspot.com का भी है. जाएँ वेबसाइट एंड ब्लागस्पाट को किसे बनाई
8 - वेबसाइट एंड bolgspot दोनों पर आप को गूगल की एड्स का अप्रूवल मिल जाता है लेकिन वेबसाइट पर बोहत आसानी से मिल जाता है.
9 - अगर आप लोगो को सही जानकारी देंगे तो लोग आप से जुडना शरू हो जाएगे और आप को फेमस होने से कोई नही रोक सकता. बस आप को अपने ऑडियंस के साथ सही डाटा शेयर करना है और सही से काम करते रहना है.
10 - अपने लिखे हुए पोस्ट को ज़ादा से ज़ादा लोगो में शेयर करे ताके आप का पोस्ट गूगल पर रैंक करे. आप उस की बैक लिंक क्रिएट करे.
Important Massage.
अगर आप ब्लॉग्गिं करना चाहते है, तो इसे फुल टाइम ना करे मतलब ये है के आप अपने जॉब या बिज़नेस छोड़ कर इस पर निर्भर ना रहे. अगर आप इस समय कुछ नही कर रहे तो आप पूरा टाइम ब्लॉग्गिंग को दे सकते है. में आप को यह इस लिए बताना चाहता हु की, आप इस में सक्सेस हो जाए ये ज़रूरी नही है. इसे लिए आप पहले इसे पार्ट टाइम स्टार्ट करे फिर जब आप को कुछ सफलता मिले तो आप इस को फुल टाइम भी कर सकते है.
ब्लॉग्गिंग की बड़े में कुछ और जाना चाहते है तो कमेंट में ज़रूर लिखे. हमे अपने सुझाव ज़रूर दे.
क्या आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है ? चाहे वो आप की हॉबी हो या आप इसे पैसा कमाने की लिए करना चाहते हो, जो भी हो. अगर आप ब्लॉग्गिंग सही से करना चाहते है तो यह पोस्ट आप ही की लिए है. जो लोग सही से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है उन्हें कुछ बातो का दीहाँन रखना ज़रूरी है.
आज हम उस ब्लॉग्गिंग की बात करेगे जिससे आप पैसा भी कमा सकते है आसानी की साथ.
2 - आपको शुरआत में काफी सारा टाइम देना होगा. और आपको कई बार निराशा भी मिलेगी. लकिन आपको निराश नही होना. आप को मेहनत करने होंगे और अपने आप पर विश्वास रखना होगा. क्यों की पैसा कामना आसान नही है.
3 - आप को अपने रूचि की हिसाब से ही काम करना है, जैसे की बोहत सरे websites वेबसाइट है जो अलग अलग विषय पर अपने वेबसाइट बनाते है. मानली जिए, आप को टेक्नोलॉजी (Technology) की अच्छी नॉलेज है, तो आप टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग बना सकते है. क्यों की आप उस पर बोहत अच्छे से और रूचि के साथ काम कर सकते है.
4 - आप की पास कुछ साधन होना ज़रूरी है , जैसे की लैपटॉप या कंप्यूटर (Laptop, Computer or Mobile), नही तो काम से काम एक स्मार्ट फ़ोन तो ज़रूर होना चहिये (Smart phone). इंटरनेट की पुरे सुविधा हो. मेरे Experience की हिसाब से तो कंप्यूटर या लैपटॉप पर सब से अच्छा काम होता है.
5 - कोई भी पोस्ट लिखने से पहले उसपर पुरे रिसर्च करे. और आपको वो पोस्ट किस तरह से इफेक्टिव बनाना है, ताके जो कोई आप का लिखा हुआ पड़े, वो आप की वेबसाइट पर कुछ टाइम ज़रूर दे. Make Effective Post.
6 - अगर आपके पास कोई कंटेंट राइटर (Content Writer) है, तो आप उसे भी रख सकते है. क्यों की Google पर रैंक करने की लिए कंटेंट का अच्छा होना बोहत ज़रूरी है. जब लोग आपका लिखा हुआ ज़ादा देर तक पड़ेगे तो आप की Google रैंक अपने आप बड़ेगी.
7- या तो आप ब्लॉग्गिंग की लिए एक वेबसाइट बनाय, जिसके लिए आप को कुछ पैसा खर्च करना होगा, या फिर आपके पास एक तरीका free की वेबसाइट जैसे blogspot.com का भी है. जाएँ वेबसाइट एंड ब्लागस्पाट को किसे बनाई
8 - वेबसाइट एंड bolgspot दोनों पर आप को गूगल की एड्स का अप्रूवल मिल जाता है लेकिन वेबसाइट पर बोहत आसानी से मिल जाता है.
9 - अगर आप लोगो को सही जानकारी देंगे तो लोग आप से जुडना शरू हो जाएगे और आप को फेमस होने से कोई नही रोक सकता. बस आप को अपने ऑडियंस के साथ सही डाटा शेयर करना है और सही से काम करते रहना है.
10 - अपने लिखे हुए पोस्ट को ज़ादा से ज़ादा लोगो में शेयर करे ताके आप का पोस्ट गूगल पर रैंक करे. आप उस की बैक लिंक क्रिएट करे.
Important Massage.
अगर आप ब्लॉग्गिं करना चाहते है, तो इसे फुल टाइम ना करे मतलब ये है के आप अपने जॉब या बिज़नेस छोड़ कर इस पर निर्भर ना रहे. अगर आप इस समय कुछ नही कर रहे तो आप पूरा टाइम ब्लॉग्गिंग को दे सकते है. में आप को यह इस लिए बताना चाहता हु की, आप इस में सक्सेस हो जाए ये ज़रूरी नही है. इसे लिए आप पहले इसे पार्ट टाइम स्टार्ट करे फिर जब आप को कुछ सफलता मिले तो आप इस को फुल टाइम भी कर सकते है.
ब्लॉग्गिंग की बड़े में कुछ और जाना चाहते है तो कमेंट में ज़रूर लिखे. हमे अपने सुझाव ज़रूर दे.
Comments
Post a Comment