How To Check Aadhar Card Status.
आधार कार्ड आज हमारे लिए बोहत ज़रूरी है. हर भारत वासी के पास आधार कार्ड का होना ज़रूरी है. आधार कार्ड से सम्भंदित कुछ ऐसे जानकारिया है जो आप को पता होना ज़रूरी है जैसे आप अपने आधार कार्ड के जानकारी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे या अगर आप को ज़रूरत पड़े तो किस तरह से आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है. आज हम इस पोस्ट में आप को यही जानकारी देने वाले है की आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे. How to check your Aadhar Card Status Online?
Step-1 : यहां आपको (My Aadhar Card) माय आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद यहां नीचे (Check Aadhar Status) चेक आधार स्टेटस का ऑप्शन आपको मिल जाएगा. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step-2 :अब आपके पास आधार सेंटर से मिली हुई एक स्लिप होगी, उस स्लिप पर आपका एंडोवमेंट नंबर लिखा होगा. आपको यहां पर सिंपल E1 एनरोलमेंट नंबर (E1 Enrollment Number) टाइप कर देना है. एनरोलमेंट नंबर टाइप करने के बाद यहां आपको अपना एनरोलमेंट डेट और टाइमिंग लिख देनी है. उसके बाद यहां नीचे एक कैप्चा कोड आपको दिखाई देगा. आपको यहां पर यह कैप्चर को टाइप कर देना है. उसके बाद (Check Status) चेक स्टेटस पर क्लिक कर देना है.
Step-3 :क्लिक करते ही ऊपर आपके पास एक मैसेज आ जाएगा कि आपका आधार कार्ड बना है या नहीं. अगर आपका आधार कार्ड बन गया होगा तो आपके सामने डिस्प्ले (Display) पर मैसेज आ जाएगा "कांग्रेचुलेशन आप का आधार कार्ड बन चूका है"
(Congratulation Your Aadhar Card has been generated)
अगर किसी कारण आपका आधार नहीं बना है. तो डिस्प्ले पर एक मैसेज शो होगा कि "आपका आधार कार्ड अभी अंडर प्रोसेस है" (Your Aadhar Card is under process) या फिर अगर आपका आधार कार्ड किसी वजह से कैंसिल हो गया है. तो आप के स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा और "आधार कार्ड कैंसिल हो चूका है" (Your Aadhar Card has been canceled) .यानी कि आपका आधार कार्ड रिजेक्ट कर दिया गया है. इससे अगर आपका आधार कार्ड रिजेक्ट हो जाता है तो आपको दोबारा से अपने आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा, और फिर से अपना आधार कार्ड के लिए दोबारा से अप्लाई करना होगा.
अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट कर के ज़रूर बताई और कुछ डाउट है तो भी ज़रूर लिखे हम आप की सहायता करेगे.
अगर किसी कारण आपका आधार नहीं बना है. तो डिस्प्ले पर एक मैसेज शो होगा कि "आपका आधार कार्ड अभी अंडर प्रोसेस है" (Your Aadhar Card is under process) या फिर अगर आपका आधार कार्ड किसी वजह से कैंसिल हो गया है. तो आप के स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा और "आधार कार्ड कैंसिल हो चूका है" (Your Aadhar Card has been canceled) .यानी कि आपका आधार कार्ड रिजेक्ट कर दिया गया है. इससे अगर आपका आधार कार्ड रिजेक्ट हो जाता है तो आपको दोबारा से अपने आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा, और फिर से अपना आधार कार्ड के लिए दोबारा से अप्लाई करना होगा.
आधार कार्ड के सम्भंदी खास बाते
- आधार कार्ड एक यूनिक id पर काम करता है, इस लिए हर भारतए नागरिक का आधार कार्ड नो अलग होता है।
- आधार कार्ड एक गवर्नमेंट ID प्रोफ़े का काम करता है।
- आधार कार्ड में बौहत सारी जानकारी होती है. जैसे आप का फोटोग्राफ (Photograph), आंख के पुतली का स्कैन (Iris-Scan), आप के फिंगर प्रिंट (Finger Print), डेट ऑफ़ बर्थ (Date Of Birth), और एक यूनिक ID No.
- हर फॅमिली के सदस्य का आधार कार्ड अलग होता है. क्यों के हर किसी की पाचन अलग से हो सके.
- कोई भी भारत का सदस्य आधार कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर सकता है और आसानी से आधार कार्ड प्राप्त कर सकता है.
- आधार कार्ड मिलने बाद आप उस में अपना एड्रेस या और कुछ इंफोमशन में भी बदलाव करा सकते है भारत के सर्कार के नियम अनुसार.
Comments
Post a Comment