How To Increase My Laptop And Computer Performance And Speed.
अगर आप भी अपने लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कम होने से परेशान है, तो यह जानकारी आप के लिए ही है. हम कंप्यूटर रोज़ इस्तिमाल करते है और चाहते है की हमारा लैपटॉप या कंप्यूटर एक दम फ़ास्ट काम करे. लकिन कंप्यूटर पुराना या फिर ज़ादा इस्तिमाल होने के वजह से या किसे और कारण से भी कभी कभी स्लो हो jata है. aj हम समझे गे के किस तरह अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये। How to increase computer or laptop speed? How to speed up my computer?
कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये - Computer Ko Fast Kaise Kare In Kuch Aasan Tarike
अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए आप नीचे दी गइ टिप्स को इस्तिमाल कर सकते है.
1 - Recycle Bin को फरमाते करे
हमारे कंप्यूटर पर Recycle Bin फोल्डर होता है. हम जो भी डाटा अपने कंप्यूटर से डिलीट करते है वो Recycle Bin फोल्डर में चला जाता है, और वह जा कर स्टोर हो जाता है. स्टोर होने के साथ साथ वो आप के कंप्यूटर का कुछ स्पेस भी घेर लेता है. जो धीरे धीरे जमा हो कर काफी computer storage घेर लेता है. जिस के वजह से भी आप का कंप्यूटर बोहत slow हो जाता है.
Recycle Bin Folder को खली कैसे करे
Recycle Bin Folder को खली करना बौहत आसान है.
Step 1 - Recycle Bin Folder पर जाए, अपने माउस से राइट साइड वाले बटन पर क्लिक करे.
Step 2 - वह ऑप्शन आयेगा Empty Recycle Bin.
Step 3 - Click करते ही ऑप्शन आई गा "Are You Sure You Want To Permanently Delete All These Items"
Step 4 - जब यह विंडो खुल जय तो “Yes” पर क्लिक करे. आप का Recycle Bin Folder खाली हो जाएगा, और आप का लैपटॉप या कंप्यूटर पुरे तरह फ़ास्ट काम करने लगेगा। अगर आप चाहे तो एक बार अपना कंप्यूटर या लैपटॉप रीस्टार्ट कर ले. आप का कंप्यूटर और laptop की स्पीड तेज़ हो जयगी।
2 – C-Drive में ज़ादा डाटा ना रखे
हमारा ऑपरेटिंग सिस्टम C-Drive में होता है. और अगर हमारे C-Drive में ज़ादा फालतू डाटा जमा हो जाता है, तो वो सही से काम नही करती और उसे data search करने में टाइम लगता है. इस वजह से भी आप का कंप्यूटर speed slow हो सकता है.
आप के पास जो भी extra data है उस के लिए आप एक नया Drive (D-Drive or E-Drive) बना ले और सब एक्स्ट्रा डाटा वही रखे. कंप्यूटर में बोहत ज़ादा डाटा रखे से भी आप का कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो हो जाता है.
3 – Temporary फाइल को डिलीट करे.
रोज़ कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते करते हमारे कंप्यूटर में Temporary Files बन जाती है. जिन्हे डिलीट करना बोहत ज़रूरी होता है. इन Temporary Files को डिलीट करने के बाद भी आप का कंप्यूटर तेज़ी से काम करने लगता है.
Step 1 : अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के कीबोर्ड से Window Button के साथ R Button को दबये .
Window + R
1 - यहाँ %temp% लिखे। और एंटर का बटन दबाये।
2 - एंटर करते ही आप के पास एक लिस्ट खुल जाएगी, जिस में बोहत सारी फाइल्स और फोल्डर होंगे।
3 - सब को सेलेक्ट कर के डिलीट करे.
Ctrl + A = Select All Files in the folder
Shift + Delete = All Files Deleted
Comments
Post a Comment