इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने के बौहत सारे तरीके है. आज हम आप को सबसे आसान और ऐसे तरीका बताएगे जिस की सहायता से आप बौहत आसानी से पैसा कमा सकते है. इस पोस्ट में हम जानेगे की
Affiliate Marketing क्या है? (What is Affiliate Marketing ?)
Affiliate Marketing , एक नई तरह की मार्केटिंग है. जैसे हम किसी भी कंपनी का कोई सामान मार्किट में जा कर बेचते है उसी तरह हम Affiliate Marketing में भी दूसरी कम्पनी का सामान बेचने में मदत करते है. बस हमे मार्किट में जाने के ज़रुरत नही है, Affiliate Marketing आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट कर के शरू कर सकते है, और अगर आप के दिए गए लिंक से किसे ने शॉपिंग की तो आप को उस का कमीशन मिलता है. आप Affiliate Marketing Facebook पर या whatsapp पर भी अपना Affiliate Link शेयर करके शरू कर सकते है. ज़रूरी नही के आप के पास वेबसाइट ही हो.
अगर आप वेबसाइट की सहायता से Affiliate Marketing को शरू करना चाहते है, तो आप blogspot.com पर जा कर अपने फ्री वेबसाइट बना कर वहा Affiliation Link लगा कर भी शरू कर सकते है और प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है .
ज़रूरी जानकारी - Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
शरू करने से पहले आप को कुछ कुछ बातो का जानना बौहत ज़रूरी है.
- Affiliate Marketing शरू करने के लिए आप को किसे भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जा कर अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसे www.amazon.in, www.flipkart.com, paytm.com आदि. इस सब के Affiliate Program है, जहा से आप earning शरू कर सकते है.
- Affiliate Marketing आप अपने वेबसाइट पर Product प्रमोट कर के या फिर facebook, whatsapp या किसी भी Social Media Website की सहायता से भी शरू कर सकते है.
- Affiliate Marketing में आप को बस प्रोडक्ट प्रमोट करना है. अगर वो सेल होता है तो amazon खुद उस को Customer तक पोहचाये गा और आप को उस का कमीशन मिल जाएगा। आप को इस से ज़ादा कुछ और नही करना।
- Affiliate Marketing शरू करने से पहले आप कमीशन लिस्ट ज़रूर चेक करे, आप ज़ादा फ़ायदा लेने के लिए जिन प्रोडक्ट पर ज़ादा कमीशन है, उन को भी चुन सकते है.
- Affiliate Marketing कमशन लिस्ट में कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी है, जिन पर कमशन नही मिलता उन को बिलकुल भी प्रमोट न करे. एक बार Commission List ज़रूर चेक करे.
Affiliate Marketing कैसे काम करती है?
अब आपको समझ आ गया होगा की Affiliate Marketing क्या है? (What is Affiliation Marketing ?) अब हम बात करते है की Affiliate Marketing कैसे काम करते है.
आज Online Shopping एक फैशन बन चूका है. लोग Online Shopping website पर जा कर शॉपिंग करते है. जब हम इन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के Affiliate Marketing Partner बन जाते है, तो हम इन के Product को प्रमोट कर सकते है. जब भी हम किसी Product का Link प्रमोट करते है, और उसे अपने वेबसाइट पर या सोशल मीडिया वेबसाइट पर या Whatsapp पर शेयर करते है, और उस लिंक पर क्लिक कर के हमारी सेल हो जाती है. तो हमे उस से कमीशन मिलता है.
Amazon या Online Shopping Website ने Affiliate Marketing अपने प्रोडक्ट को ज़ादा से ज़ादा बिकने की वजह से शरू किया। इस Affiliate Marketing Program की वजह से बोहत सरे लोगो को रोज़गार मिला। आप के Affiliate Marketing link में आप की एक ID होती है जिस के सहायता से amazon को यह पता चलता है के सेल किस Partner ने की और आपको उस का कमीशन मिल जाता है.
Affiliate Marketing को शरू कैसे करे. Affiliate Marketing for beginners in India?
Affiliate Marketing शरू करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps देखे .
Step 1 - affiliate-program.amazon.in अपने ब्राउज़र में खोले.
Step 2 - SIGN IN पर क्लिक करे
Step 3 - Create Your Amazon Account पर क्लिक करे.
Step 4 - अपने Name, Email ID, Password डाले.
Step 6 - Email Verify करे
Step 7 - पूरी Details डालें और वेबसाइट की जगह आप अपनी blogspot.com पर बनाई हुई
अकाउंट बनने के बाद आप जो Product भी चाहे उसे प्रमोट कर सकते है. कमीशन लिस्ट ज़रूर चेक करे. अगर आप का प्रोडक्ट सेल होगा तो उस का कमीशन आने में कुछ टाइम लगता है. सेल प्रोडक्ट का Status आप को ऑनलाइन इसी वेबसाइट पर मिल जाएगा.
इंडिया में Affiliate Marketing की वेबसाइट कौन सी है.
इंडिया में 10 सबसे अच्छी Affiliate Marketing वेबसाइट के नाम.
1 – Flipkart Affiliation Program
2 – Amazon Associate
3 – Ebay Affiliate
4 – PayTm Partner
5 – Make My Trip Affiliation
6 – GoDaddy Affilication
7 – HostGator Affiliate
8 – BigRock Affiliate
9 – PayOOm Affiliation
10 – Admitad Affiliation
Flipkart, Amazon, Ebay और Paytm यह सब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है. यहाँ से आप मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, घर का सामान, खाने का सामान, लेडीज और जेंट्स जीन्स, टीशर्ट, सूट और कपड़े कुछ भी प्रमोट कर सकते है. जो भी सेल होगा आप को उस का कमीशन मिल जाएगा.
Make My Trip से आप Airline टिकट, बस टिकट, होटल और ट्रिप प्रमोट कर के पैसा कमा सकते है.
HostGator, GoDaddy और Bigrock यह वेबसाइट से सम्भंदि Services सेल करती है. जैसे डोमेन नेम, वेब होस्टिंग, वेब स्पेस, वेब डिजाइनिंग। यह सब भी आप Promote करके अच्छा कमीशन बना सकती है.
अब आशा करते है के आप को समझ आ गया होगा की Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing कैसे स्टार्ट करे और Affiliate Marketing से कैसे पैसा कमाए. Affiliate Marketing एक बोहत अच्छा जरिया है जिस में आप अपना करियर आसानी से बना सकते है. और बोहत अच्छी Earning भी कर सकते है. लकिन Affiliate Marketing शरू करने से पहले आप पहले पूरी Research करे. Youtube पर videos देखे ( सर्च करे "How to start affiliate marketing?", "what is affiliate marketing", "Top Affiliate Marketing Website In India")। सही से सीख कर ही शरू करे. शरुआत में इसे Part Time ही करे बाद में जब आप Affiliate Marketing में Expert हो जय तो फुल टाइम भी कर सकते है.
Comments
Post a Comment