
Ans : इंटरनेट स्पेशल कम्प्यूटर्स का एक बोहत बड़ा नेटवर्क है जिसे हम राऊटर कहते है.हर राऊटर का एक अपना काम होता है, उसे जो कमांड या इनफार्मेशन मिले है उसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक पोछना होता है एक दम सही पते पर. एक पैकेट जब एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है तो कई रॉयटर्स से गुज़रता है, जब एक पैकेट एक राऊटर से दूसरे राऊटर तक जाता है उसे हॉप Hop कहते है. इंटरनेट एक विश्वव्यापी नेटवर्क है जिसका उपयोग जानकारी, डेटा, संचार और विभिन्न सेवाओं को साझा करने के लिए किया जाता है।
Q. 2 : वेबसाइट और वेबपेज में अंतर क्या है? (What is the difference between website and webpage)
Ans : Website एक Online Platform है जिसमें विभिन्न Webpages होते हैं, जिन्हें आप Internet Browser करके देख सकते हैं। Jaise www.infohindihub.in
Q. 3 : इंटरनेट पर डेटा यात्रा कैसे करता है? How does data travel over the Internet?
Ans : जब डाटा इंटरनेट से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है तो वो डाटा छोटे छोटे टुकड़ो में बट जाता है, जिसे पैकेट्स बोलते है .वो सभी पैकेट्स एक राऊटर से दूसरे राऊटर के तरफ इंटरनेट के सहायता से अपना सफर शरू करते है .फिर वो पैकेट्स लोकल इंटर्नेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) local Internet service provider (ISP), मतलब जिस कंपनी से आप ने इंटरनेट सर्विस ली है वह जाते है .फिर ये डाटा पैकेट्स लॉन्ग हॉल प्रोवाइडर long-haul provider यानी अपने फाइनल लक्ष्य पर पोहच जाते है.
Q. 4 : इंटरनेट पर डेटा कितनी तेजी से यात्रा करता है?
Ans : फाइबर ऑप्टिक केबल्स Fibre Optic Cables में डाटा लाइट के स्पीड का 60% तक यात्रा कर सकता है .लगभग 200,000 km/s की रफ़्तार से डाटा एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकता है . लकिन अगर आप WIFI स्पीड की बात करे तो इंटरनेट की रफ़्तार लगभग लाइट की स्पीड की बराबर हे मणि जाती है जो की 300,00 km/s है .
Q. 5 :वेब होस्टिंग क्या होती है? (What is Web hosting)
Ans : Web Hosting एक सेवा है जिसके माध्यम से आप अपनी Website को Internet पर Online कर सकते हैं ताकि यूजर वहाँ जाकर आपकी वेबसाइट की जानकारी प्राप्त कर सकें।
Q. 6 : इंटरनेट का अधिकांश मालिक कौन है? Who owns most of the Internet?
Ans : अगर आप ये समझते है की इंटरनेट का कोई एक मालिक है तो ये बात सही नही है. इंटरनेट का कोई एक मालिक नही है. बोहत सारी आर्गेनाइजेशन है जो इंटरनेट सुविधा देते है. लकिन उन का भी कोई मालिकाना हक़ इंटरनेट पर नही है, और ना ही कोई कंपनी और कोई गवर्नमेंट इंटरनेट का मालिकाना हक़ ले सकती है.
Q. 7 : क्या इंटरनेट प्रकाश से तेज है? Is the Internet faster than light?
Ans : नही, जब इंटरनेट फाइबर ऑप्टिक की दुवरा चलता है तो लाइट की स्पीड का 60% तक हो जाता है लकिन जब wifi के दुवरा चलता है तो इस की स्पीड लगभग प्रकश की स्पीड की बराबर ही हो जाती है.
Q. 8 : किस देश का कोई Google नहीं है. Which country has no Google?
Ans: कुछ देशो में Google नही खुलता या बोहत लिमिटेड एक्सेस है जैसे चाइना, क्रिमीआ, क्यूबा, ईरान, नार्थ कोरिया, सूडान, सीरिया Crimea, Cuba, Iran, North Korea, Sudan, Syria.
इस के अलावा गूगल के सर्विसेज पर भी बैन है जैसे YouTube,Gmail, Blogger, Maps आदि.
Q. 9 : इंटरनेट कनेक्शन कितने प्रकार के होते है ?
- वायरलेस - Wireless
- ब्रॉडबैंड - Broadband
- हॉटस्पॉट - Hotspot
- मोबाइल - Mobile
- डायल - उप - Dial-Up
- केबल - Cable
- डसल - DSL
- सेटेलाइट - Satellite
- ISDN
Q. 10 : क्या है कुकीज़ (Cookies) और इसका उपयोग क्या होता है? What is Cookies?
Ans : Cookies छोटे Text Files होते हैं जो Website द्वारा आपके ब्राउज़र में स्थापित किए जाते हैं और जिनका उपयोग आपके पूर्व के विजिट्स और पसंदों को याद रखने में होता है।
Q. 11 : ऑनलाइन सुरक्षा के लिए उपाय क्या हैं?
Ans : ऑनलाइन सुरक्षा के लिए यह उपाय लिये जा सकते हैं: सतर्क रहना, सड़की सावधानी बरतना, वीपीएन का उपयोग करना, सुरक्षित पासवर्ड चुनना, और सतर्कता से ईमेल और वेबसाइट्स का उपयोग करना।
Q. 12 : ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?
Ans : ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको उस वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आपको वस्त्र, उत्पाद या सेवाएं खरीदनी हैं, उन्हें कार्ट में डालना और चेकआउट प्रोसेस का पालन करना होगा।
Q. 13 : डिजिटल पेमेंट क्या होता है? (What is Digital Payment)
Ans : Digtal Payment एक Online तरीका होता है जिसमें आप वस्त्र, सेवाएं, उत्पाद आदि के लिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, डिजिटल वॉलेट आदि का उपयोग करके।
Q. 14 : वायरल मीडिया क्या होता है? (What is Viral Media)
Ans : वायरल मीडिया वे मीडिया होते हैं जो इंटरनेट पर तेजी से फैलते हैं, जैसे कि मीम्स, वायरल वीडियो, इमेज आदि।
Q. 15 : Social Media के कुछ प्रमुख प्लेटफ़ॉर्म कौन-कौन से हैं?
Ans : Social Media Important Platforms are : सोशल मीडिया के कुछ प्रमुख प्लेटफ़ॉर्म हैं: Facebook, Twitter, Instagram, Youtube, Ticktok आदि।
Q. 16 : वेब सर्च कैसे करें? (How to search on Web)
Ans : Web Search करने के लिए आपको किसी Browser में सर्च बॉक्स में जाकर आपके प्रश्न या खोज करने वाले शब्दों को टाइप करना होगा और फिर 'एंटर' दबाना होगा।
Go To Google.com
Search "What is Internet and How Does it Work"
इंटरनेट से जुड़े सवालो के जवाब के लिए कमेंट में लिखे
What is Internet in Hindi | Interner Kya Hai | Internet ke speed Kya Hai | What is Internet Speed | How Does Internet Works | What is a website | What is a web page | What is Domain Name | All Information About Internet | Internet Ke Bare Me Pure Jankari | Internet Important Queation and Anaswers
Comments
Post a Comment