What are AC And DC Current?
दोस्तों आपने AC और DC करंट के बारे में सुना ही होगा। लकिन क्या आप जानते है की AC और DC Current क्या होता है ? AC और DC Current कहा इस्तिमाल होता है और इस का क्या काम होता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को यह सारी बाते समझायेंगे। जैसे हम सब जानते है की लाइट यानी electricity हम सबके लिए कितनी ज़रूरी है। आज हम लाइट और इलेक्ट्रिसिटी पर पुरे तरह निर्भर है और बिना लाइट या करंट के हमारा जीवन अधूरा है। जहा रात में लाइट से हमारी दुनया जगमगा जाती है वही लाइट के बिना हमारा मोबाइल , लैपटॉप, फ्रिज, वाशिंग मशीन और सभी इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़े बेकार है।
करंट कितने प्रकार के होते है (Types Of current )
विधुत धारा के आधार पर करेंट दो प्रकार के होते है। AC और DC करंट। दोनों में बहुत अंतर है। और दोनों ही काफी गजह इस्तिमाल होते है।
AC और DC करंट क्या होता है (What is AC and DC करंट)
सबसे पहले हम समझते है की AC और DC करंट की फुल फॉर्म क्या होती है?
AC current की फुल फॉर्म होती है अल्टेरनेटिंग करंट (AC current Full Form in Hindi)
Full Form Of AC Current is Alternating current
DC current की फुल फॉर्म होती है डायरेक्ट करंट (DC current Full Form in Hindi)
DC current FULL FORM Direct current
AC करंट क्या होता है ?
AC करंट को Alternating Current कहा जाता है इस को अगर हम सरल भाषा में बोले तो यह वो करंट होता है जो डायरेक्ट हमारी घरो में आता है। आपने यह भी देखा होगा की यह करंट कभी कभी अपने आप ज़ादा और काम भी होता है जिसे हमारी घर में लगे हुए सिक्योरिटी सर्किट से कण्ट्रोल किया जाता है। या हम अपने घरो में स्टब-लाइज़र भी लगते है ताके इसे कण्ट्रोल कर सके।
DC करंट क्या होता है ?
DC करंट को डायरेक्ट करंट कहा जाता है। DC current केवल एक ही दिशा में चलता है। DC current को समझने के लिए आप इस की तुलना प्रत्यावर्ती धारा से कर सकते है । DC current हमे जनरेटर , बैटरी आदि से मिल सकता है। DC current का उपयोग बैटरी चार्ज करने में या फिर हम इस से लैपटॉप या मोबाइल भी चार्ज कर सकते है लकिन मोबाइल या लैपटॉप चार्ज करने के लिए एक अडोपर आता है जो DC current को AC current में बदल देता है।
Comments
Post a Comment