Money Withdrawal Update By Finger Print
आधार कार्ड से अंगूठा लगाकर पैसे निकलने में हुआ बड़ा बदलाव! अब आधार कार्ड से पेमेंट निकालना हुआ मुश्किल NPCI एन पीसीआई न्यू रूल्स. अगर आप दुकान दार है और लोगो को अंगूठा लगा कर पैसा निकलते है तो यह जानकारी आपके लिए भी है. दोस्तों आजकल आधार कार्ड द्वारा अंगूठा लगाकर पैसे निकालना बहुत ही आम बात है. ज्यादातर लोग बैंकों के चक्कर से बचने के लिए बाहर किसी साइबर कैफ़े या जनसेवा केंद्रों से अंगूठा लगाकर पैसे निकाल लेते हैं. या फिर अपनी Account Balance Inquiry कर लेते हैं. लेकिन अब एनपीसीआई NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कुछ नियमों में बदलाव कर दिया है. जो हम आपको इस Article के माध्यम से बताने जा रहे हैं.
दोस्तों अगर आप AEPS का इस्तेमाल करते हैं. या फिर आप शॉप चलाते हैं. जिससे आप अपने कस्टमर का अंगूठा लगाकर पैसा निकलते है. तो अब आप तीस मिनट में केवल एक ही बार ट्रांसक्शन कर सकते है. या जो ग्राहक पहले बार Balance Check इन्क्वायरी या कैश निकलते थे वो अब तीस मिनिट बाद ही दूसरा ट्रांसक्शन कर पाएंगे. इसका मतलब है की आप तीस मिनट में केवल एक ही बार ट्रांसक्शन कर सकते है.
अगर आपको अपना दूसरा transfer करना है तो आपको आधे घंटे बाद दोबारा अपना फिंगर स्कैन करना होगा तभी आपकी ट्रांसक्शन होगी. अगर आप आधे घंटे से पहले अपना फिंगर दोबारा स्कैन कराते है तो आपकी वह ट्रांसक्शन फेल हो जाएगी.
यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि आजकल ज्यादा से ज्यादा ट्रांसक्शन AEPS द्वारा किये जा रहे है. जिससे सर्वर पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है. और ट्रांसक्शन पेंडिंग या फ़ैल होने की सम्भवना ज़्यादा होती है. इसी समस्या का समाधान करने के लिए NPCI ने अपना नया नियम 27 जनुअरी 2022 से लागु कर दिया है. अब ग्राहक तीस मिनिट में केवल एक बार ही ट्रांसक्शन कर सकता है.
बिना बैंक जाए आधार कार्ड से भी निकाल सकते हैं | Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
Comments
Post a Comment