RD Account की पूरी जानकारी.
आपने बहुत बात RD Account का नाम सुना होगा। लकिन क्या आप जानते है की आर डी अकाउंट क्या है. या RD Account kya hota hai? आज हम आप को RD अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस Article में हम सीखेगे :
1 - RD Account की फुल फॉर्म क्या है. RD Full Form In Hindi?
2 - RD अकाउंट क्या है? What is an RD Account?
3 – RD Account कैसे खोले? How To Open RD Account?
4 - RD Account के फायदे | Benefit Of RD Account?
RD Account की फुल फॉर्म क्या है. RD Full Form In Hindi
सब से पहले यह जानना ज़रूरी है की RD Account की फुल फॉर्म क्या है?
RD Full Form : Recurring Deposit.
Recurring का क्या अर्थ है?
Recurring का अर्थ है दोबारा या अनेक बार या बार बार घटित होना. क्यों के RD Account में हमारे बैंक खाते से हर महीने क़िस्त कटती है इसे लिए इस का नाम Recurring Account है.
RD अकाउंट क्या है? What is an RD Account?
जिस तरीके से आप (FD Account) एफडी अकाउंट खोलते हैं. आरडी अकाउंट भी उसी तरीके का होता है. लेकिन इसमें आपको किसी एजेंट की जरूरत नहीं है. यह अकाउंट आप खुद ही नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने स्टेट बैंक अकाउंट में या किसी भी बैंक अकाउंट में खोल सकते है. इसमें भी आपको बहुत अच्छा रिटर्न दिया जाता है. लेकिन इसकी खास बात यह है कि आप इसमें किसी भी समय अपनी आईडी अकाउंट को बंद कर सकते है. और अपना पैसा तुरंत अपने अकाउंट में पा सकते हैं. इसमें आपको कोई भी ऐसी कंडीशन नहीं है, जिसमें आप अपना आरडी अकाउंट 1, 2 या 5 साल तक कम से कम चलाना होगा. अगर आप अपने बैंक में आरडी अकाउंट खोलते हैं तो आप जरूरत पड़ने पर उसे किसी भी वक्त बंद कर सकते हैं. और तुरंत ही अपना आरडी अकाउंट का पैसा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं. RD अकाउंट आप के बैंक के अकाउंट में ही खुल जाता है और इस के क़िस्त हर महीने आप के बैंक अकाउंट से ही काट जाती है.
RD Account आप ₹100 से लेकर ₹10000 तक महीने का खाता खोल सकते हैं. आप जितने भी पैसों का इन्वेस्ट हर महीने शुरू करेंगे आपकी अगले महीने उतनी ही राशि स्वयं ही आपके बैंक खाते से कट जाएगी. अगर आप ₹100 से खाता खोलते हैं तो हर महीने आपके ₹100 आपके बैंक खाते से काट लिए जाते हैं. इसी तरह आप जितनी भी राशि का इन्वेस्ट हर महीने करना चाहते हैं. आप हिसाब से खाता खोल सकते हैं. आपको हर महीने उतना ही पैसा आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक कट जाएगा. तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं कि आप को आरडी अकाउंट कैसे खोलना है. और इसके क्या-क्या फायदे हैं.
RD Account कैसे खोले? How To Open RD Account?
आरडी (Recurring Deposit) अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने स्टेट बैंक की या किसी भी बैंक अकाउंट के इंटरनेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉगिन कर लेना है. फिर वह आपको पर फिक्स डिपाजिट का एक ऑप्शन दिखाई देगा वहां को क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद उसमें एक लिस्ट खुल जाएगी, जहां पर आरडी (Recurring Deposit) अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा.
आपको उस पर क्लिक कर देना है. इसके बाद (Recurring Deposit) वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड जहां आपका अकाउंट नंबर सिलेक्ट करना है. अब नीचे आपको जितनी भी राशि से अपना Recurring Deposit अकाउंट खोलना है. वह टाइप करना होगा.
मान लीजिए आप ₹100 से अपना आर डी खाता खोलना चाहते हैं. तो आपको वहां पर ₹100 टाइप कर देना है. उसके बाद आपको कितने साल और महीने के लिए अपना खाता खोलना है. उसे सेलेक्ट कर लेना है. अब प्रोसीड पर क्लिक कर देना हैं. क्लिक करते ही आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा. जहां पर आपको अपने प्रिंसिपल अमाउंट यानि जितना पैसा आप टोटल जमा करेंगे और दूसरी लाइन में आपकी मैच्योरिटी अमाउंट यानी समय पूरा होने पर आपको कितना पैसा दिया जाएगा वह आ जाएगा. उसके नीचे आपको आपका कितना परसेंट ब्याज दिया जाएगा, वह भी शुरू हो जाएगा. यहां पर आपको लगभग 4% से 5.3% सालाना ब्याज दर दी जाती है. सभी जानकारी चेक करने के बाद आपको Confirm ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
अब आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. इस तरह से आपका आरडी (Recurring Deposit) अकाउंट कुछ ही मिनट में खुल जाता है. अब आप कभी भी अपना आरडी (Recurring Deposit) अकाउंट बंद करना चाहे, तो स्वयं ही इसे बंद ही कर सकते हैं.
RD Account के फायदे | Benefit Of RD Account?
अब आप को समझ आ गया होगा की RD Account kya hota hai. अब हम आप को बताएगे की RD Account के बहुत क्या क्या फायदे है.
- RD Account आप खुद खोल सकते है. जैसे ऊपर बताया गया है.
- RD Account आप कभी भी बंद कर सकते है.
- RD Account आप काम पैसा invest कर के भी शरू कर सकते है.
- RD Account एक अच्छा सेविंग ऑप्शन है.
- RD Account में कितना पैसा जमा किया है, वो आप खुद ही चेक कर सकते है.
- RD Account की महीने की क़िस्त आप के बैंक अकाउंट से ही काट जाती है.
- RD Account आप जब भी बंद करते है सिर्फ 2 मिनिट में आप का पैसा आप के बैंक खाते में आ जाता है.
दोस्तों आप को हर महीने अपने खाते में उतनी राशि रखना आवश्यक है, जितनी कि आपने अपने स्टॉलमेंट में टाइप की थी. क्योंकि हर महीने की तारीख में आपका अमाउंट ऑटोमेटिक डेबिट हो जाता है.
Comments
Post a Comment