मोबाइल हैक होने से कैसे बचाए | Mobile Hack Problem Solution In Hindi
दोस्तों आजकल मोबाइल तो हर कोई यूज़ करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे Android Mobile में ज्यादातर hack होने की problem बनी रहती है. क्योंकि इसमें Play Store से या फिर किसी अन्य सोर्स से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने पर कभी-कभी आपके मोबाइल में उस Mobile Application के द्वारा वायरस भी आ जाता है. जिससे आपका मोबाइल पूरी तरह hang हो जाता है. और साथ साथ आप का मोबाइल हैक भी हो सकता है. जिसके बाद यदि आप उसमें अपना ID OR Password नेटबैंकिंग या कही लॉगिन करने में डालते है तो वहां पर आपका सारा डाटा हैकर्स के पास चला जाता है. जिससे आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Mobile Hack Hone Se Kaise Bachaye | 5 Top Tips जिसके बाद मोबाइल हैक नही होगा.
तो दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे हैं, कि किस तरह से आप अपने एंड्राइड मोबाइल की सुरक्षा हैकर से कर सकते हैं. यहां पर हमने आपको कुछ टिप्स बताएं अगर आप इन टिप्स का पालन करते हैं. तो आपका मोबाइल हैक होने से काफी हद तक बच सकता है. और आपका बैंक अकाउंट भी खाली होने से बच सकता है.
1 - दोस्तों सबसे पहला टिप्स यह है, कि आप किसी भी अन्य सोर्स या वेबसाइट से कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करें. बहुत बार Google पर कुछ सर्च करने पर आपको ऐसे लिंक या डाउनलोड बटन मिल जाते हैं. जहां पर आपको Unknown Sources or Unknown Websites से एप्लीकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन आता है. जैसे ही आप डाउनलोड या उस लिंक पर क्लिक करते हैं. तो आपका Android मोबाइल आपसे पूछता है कि यह एप्लीकेशन आपके लिए Harmful हो सकती है. इसलिए आपका Android फोन आपसे उस की परमिशन मांगता है. कि आपको उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है या नहीं.
Expert की सलाह अनुसार आप किसी भी दूसरी सोर्स से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करें. क्योंकि उसमें ज्यादातर वायरस होने का खतरा रहता है. जिससे आपका पूरा Android मोबाइल हैक हो जाता है.
2 - दूसरे टिप्स यह है कि आप के whatsapp या Facebook पर यदि कोई लिंक आता है, और आपसे कहा जाता है कि आपको इस पर क्लिक करना है. इस तरह के लिंक में आप को तरह तरह के ऑफर दिए जाते है ताके आप ऑफर देख कर इस लिंक पर क्लिक करे. आप कुछ पैसे या इनाम जीतने के चक्कर में उस लिंक पर क्लिक कर देते है. तो आपको उन लिंक पर भी क्लिक नहीं करना है. क्योंकि वह सब हैकर द्वारा बनाए गए लिंक होते हैं. आप जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करते हैं. आपका मोबाइल हैक होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. इसलिए आपको किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना है.
3 - तीसरी टिप्स अपने Play Store से जो भी एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रखी हैं. आपको उन सभी एप्लीकेशन को समय-समय पर अपडेट करते रहना है. क्योंकि प्ले स्टोर पर ज्यादातर जो भी एप्लीकेशन होते हैं, वह सेफ होते हैं. जब आप उन्हें अपडेट नहीं करते हैं. तो आपका पुराना डाटा हैक होने का खतरा बना रहता है. आप जैसे ही अप्लीकेशन को अपडेट कर लेते हैं. तो उसमें नए फीचर ऐड हो जाते हैं. जिससे आपका मोबाइल हैंग और हैक दोनों से बच जाता है.
4 - चौथा टिप्स आपको अपने मोबाइल में किसी भी illegal या गलत वेबसाइट को नहीं खोलना है. क्योंकि सबसे ज्यादा वायरस इलीगल वेबसाइट में ही होता है. आप जैसे इन वेबसाइट को खोलते हैं, वहां पर आपका मोबाइल या लैपटॉप में फौरन वायरस आ जाता है. जो आपको पता नहीं चलता लेकिन आपका मोबाइल में अंदर ही अंदर वह फाइल्स आपके अकाउंट को हैक करना स्टार्ट कर देते हैं.
5 - पांचवा टिप्स आपको अपने मोबाइल में कहीं भी कोई भी Pen Drive नहीं लगानी है. क्योंकि Pen Drive में भी बहुत वायरस होता है. बहुत से लोग अपने मोबाइल में पेन ड्राइव लगाकर उसमें से कोई भी फाइल अपने मोबाइल में ले लेते हैं. जो की फाइल के साथ-साथ आपके मोबाइल में उस पेनड्राइव का वायरस भी ऐड हो जाता है. यह वायरस फाइल के द्वारा आपके मोबाइल में कार्य करता है. जो आपको बिल्कुल भी पता नहीं चलता और है और हैकर्स उन फाइल के जरिए आपका सारा डाटा अपने पास हैक कर लेते हैं. जो आपके लिए बहुत खतरनाक हो सकता है.
How to Protect mobile From Hack, mobile hack hone ke lakshan
Comments
Post a Comment