Online Money Transfer Business
बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आता है, की मनी ट्रांसफर बिज़नेस क्या है? What is online money transfer business? या मनी ट्रांसफर बिज़नेस कैसे शुरू किया जाए. दोस्तों यहाँ हम आपको बताने जा रहे है अगर आप बेरोज़गार है, और अपना काम शुरू करना चाहते है. तो यहाँ हम आपको एक ऐसा बिज़नेस के बारे में बतायगे जो बुहत आसान है और आप को अच्छी कमाई करा सकता है.
इस Article में हम सीखेगे की:-
1 - मनी ट्रांसफर बिज़नेस क्या है
2 - Money Transfer से कितना मुनाफा होगा ?
3 - मनी ट्रांसफर बिज़नेस कैसे शुरू करें?
4 - बिज़नेस शरू करने के लिए कौन कौन सी ऑनलाइन वेबसाइट है.
5 - क्या डाक्यूमेंट्स देने होंगे?
6 - बिज़नेस शरू करने के बाद किन किन बातो का ध्यान रखे?
Money Transfer Business Kya Hai?
दोस्तों मनी ट्रांसफर बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमे आप कम पूंजी लगाकर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है. यह बिज़नेस शरू करने से पहले आप को कुछ बातो का ध्यान रखना ज़रूरी है.
- इसके लिए आपको एक शॉप लेनी होगी, जो की की मार्किट या ज़्यादा भीड़ वाले स्थान पर होने चाहिए.
- ऑनलाइन मनी ट्रांसफर में आप को पैसे ट्रांसफर करने पर कमीशन मिलता है. जिससे की आपको ज़्यादा ग्राहक मिले और आपका रोज़ का टर्न ओवर अच्छा हो सके.
- आस पास कोई ATM ना हो ताकि आप के पास ज़ादा से ज़ादा लोग आए.
Money Transfer से कितना मुनाफा होगा ?
मनी ट्रांसफर बिज़नेस में आप ग्राहक से 1 से 2% तक चार्ज कर सकते है. मन लीजिये अपने दस हज़ार रुपए किसी ग्राहक के खाते में ट्रांसफर किए तो आपको 100 से 150 तक का प्रॉफिट यहाँ मिल जाता है. अगर आप पुरे दिन में एक लाख रुपए भी ट्रांसफर कर दे तो आपको 1000 से 1500 रुपए तक रोज़ाना की कमाई हो जाती है. यानि एक माह में आप 45000 रुपए बहुत ही आसानी से कमा सकते है.
मनी ट्रांसफर बिज़नेस कैसे शुरू करें ? How To Start Money Transfer Business?
दोस्तों मनी ट्रांसफर बिज़नेस करने के लिए आपके पास एक शॉप (जो की मार्किट या भीड़ वाले स्थान पर हो ) , एक लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर, एक प्रिंटर और एक इंटरनेट कनेक्शन की आवशयकता होती है! इसके बाद आपको ऑनलाइन किसी भी एक या दो कंपनी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है.
आप इनमे से किसी भी कंपनी में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
1 – Spice Money
2 – Payworld
3 - Dogmasoft Limited
यह सभी भरोसेमंद कम्पनी है. मेँ खुद भी भी इन्ही सब कंपनी का यूज़ करता हू. और इसे के दुवारा Money transfer business करता हु.



क्या डाक्यूमेंट्स देने होंगे? Document Requirement To Start Online Money Transfer Business.
- आधार कार्ड – Aadhaar Card
- पैन कार्ड – Pen Card
- करंट अकाउंट Details – Current Account Or Saving Account
वैसे तो आप सेविंग अकाउंट से भी काम शुरू कर सकते है. लेकिन इसमें टर्न ओवर ज़्यादा होता है. इसलिए आप एक दो माह बाद अपना करंट अकाउंट खुलवाले.
मनी ट्रांसफर बिज़नेस में क्या गलती न करे?
Online Money Transfer शरू करने के बाद कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.
1 - दोस्तों मनी ट्रांसफर बिज़नेस में आपको इस बात का बहुत ध्यान है कि आप अगर किसी व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे है. तो वो पैसे आपको अपने परसनल अकाउंट से ट्रांसफर नहीं करने है. ऐसा करने पर यदि अपने किसी क्रिमिनल के आकउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए तो आप को जेल भी हो सकती है. क्युकी वो पैसा आपके पर्सनल अकाउंट से उस व्यक्ति के अकाउंट में गया होगा और आप यह साबित नहीं कर पाएंगे की यह पैसा आपने ग्राहक के कहने पर ट्रांसफर किया है. इसलिए आपके पास जब भी कोई ग्राहक पैसा ट्रांसफर करवाने आए तो आपको कंपनी के वॉलेट से ही मनी ट्रांसफर करनी है. इस बात का ख़ास धयान रखे.
2 - मनी ट्रांसफर करने से पहले आपको ग्राहक से कैश लेना है. काफी बार ऐसा होता है की ग्राहक पैसे ट्रांसफर करने के बाद पूरे पैसे न देकर कोई न कोई बहाना बना देता है. ऐसी इस्थिति में आपको काफी नुक्सान उठाना पड़ सकता है.
3 - मनी ट्रांसफर करने के बाद आपको रसीद प्रिंट करके ग्राहक को देनी होती है. आप चाहे तो एक रसीद ग्राहक का साइन करवा के अपने पास भी रख सकते है.
4 - आपको ग्राहक का अकाउंट नंबर डालने के बाद एक बार ग्राहक से उस अकाउंट नंबर को Verify करवा लेना है. क्योकि अगर गलत अकाउंट में पैसा चला गया तो वापस नहीं आता.
तो दोस्तों इस तरह से आप बहुत ही आसानी से मनी ट्रांसफर बिज़नेस कर के एक अच्छा इनकम कमा सकते है अधिक जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में लिखे.
Comments
Post a Comment