अब 18 से 45 वर्ष वालो के वेक्सीन लगना शुरू.
दोस्तों जैसे की आप सभी लोग जानते है की पूरी दुनिया में पिछले साल से ही कोरोना वायरस लोगो की जान ले रहा है. यह कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक है. जिससे हम सबको इससे हर तरह से बच कर रहना है. इसके लिए आप मास्क का उपयोग करे, सेनिटिज़र इस्तेमाल करे, हाथो को बार बार धोते रहे और अपने भोजन में इम्युनिटी और विटामिन वाली चीज़ो को खाये. जिससे आपका शरीर इस वायरस से लड़ने पर आपकी मदद करे.
इसके अलावा सरकार द्वारा भी काफी कोशिश की जा रही है. जिसमे लोगो को वैक्सीन लगा कर इस वायरस को काफी हद तक ख़तम किया जा रहा है. इसलिए सरकार ने अब 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगो के लिए 1 ,मई 2021 से सभी अस्पतालो में covid -19 का टीकाकरण अभियान शुरू किया है. जिस में आपको ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा या फिर आप लोग आरोग्ये सेतु एप्प के द्वारा भी इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Covid -19 Online Vaccination Registration.
कोविड -19 टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन आपको सरकार द्वारा बनाए गए नई वेबसाइट cowin.gov.in पर जाना होगा. यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है. उसके बाद आपको अपना कोई भी एक मोबाइल नंबर टाइप करना है. उसके बाद सेन्ड ओ टी पी पर क्लिक करना है. अब आपके मोबाइल पर एक ओ टी पी आएगा. उस ओ टी पी को टाइप करके वेरीफाई verify वाले ऑपशन पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने रजिस्टर फॉर वेक्सीन का पेज खुल जाएगा. यहाँ आपको अपना कोई भी एक डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है. जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटरआईडी , पेन कार्ड, या पासपोर्ट. आप कोई भी एक document चुन सकते है. यह आप के एक ID प्रूफ की तरह काम करेगा.
वैसे तो आप अपना आधार कार्ड वाला ऑपेशन ही चुने. इसके बाद नीचे वाले ऑप्शन में आपको अपना पूरा आधार कार्ड नंबर टाइप कर देना है.
उसके बाद आपके आधार कार्ड पर जो नाम लिखा हुआ है वही नाम आपको नीचे वाले ऑप्शन टाइप कर देना है.
इसके बाद आपको अपना Gender जेंडर सेलेक्ट करना होता है Male या Female.
जेंडर सेलेक्ट करने के बाद आपके आधार कार्ड पर जो आपके जन्म की सन लिखी हुई है. आपको केवल वही सन लिखनी है. यहाँ आपको अपनी पुरे date of birth लिखने की ज़रुरत नही है.
अब आपको अपनी टाइप की हुए सभी जानकारी चेक कर लेनी है.
इसके बाद आपको नीचे एक रजिस्टर का ऑपेशन मिल जाता है. जिसपे आपको क्लिक करना है. रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुल जाएगा. वहाँ आपकी पूरी details आ जाएगी. अब अगर आप अपने घर के अन्य सदस्यों को भी ऐड करना चाहते है. तो नीचे आपको ADD का एक ऑपेशन मिलेगा. जिस पे क्लिक करके आप पहले की तरह अपने फॅमिली मेंबर की भी डिटेल भर सकते है.
सब डिटेल भरने के बाद आपको schedule वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक search box आएगा. जिमे आपको अपने ज़िले का पिन कोड टाइप करना है. और सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपके सामने आपके ज़िले के सभी अस्पताल शो हो जाएंगे. आपके वहाँ अपनी टीकाकरण डेट सेलेक्ट कर लेनी है. उसके बाद दूसरा पेज खुल जाएगा. जहाँ पर आपके सामने कुछ टाइमिंग शो होंगे वहाँ आपको अपनी सुविधा अनुसार टाइम चुन लेना है. टाइमिंग चुनने के बाद आपको कन्फर्म वाले बटन पर क्लिक कर देना है. कन्फर्म पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जएगा. आपका उसका एक स्क्रीन शॉट ले लेना है या फिर आप उस रसीद को प्रिंट भी कर सकते है.
अपने जो भी डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन में चुना था वो अपॉइंटमेंट वाले दिन आपको अपने साथ लेकर हॉस्पिटल जाना है. जिसके बाद आपका टीकाकरण हो जाएगा.
अगर आप को जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट में ज़रूर लिखे.
Tags : covid vaccine registration website, covid vaccine registration app, vaccine registration online, vaccine registration india, Corona virus vaccine registration.
Regarding about nice job work earn dollar
ReplyDeleteHi guys this is good income business follow the link to join in this website http://icvideon.xyz/403738164343536/
Regards
S Balaji.
Chennai.