Aadhaar Enabled Payment System (AEPS)
इस article में आप को Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस article को पड़ने के बाद आप को आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के सभी संदेह ख़तम हो जाएगे और आप इस सुविधा का पूरा पूरा फ़ायदा उठा सकेगे. इस आर्टिकल में आप सीखेंगे की :
1 - Aadhaar Enabled Payment System kya hai?
2 - आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) के फायदे. Benefit of AEPS.
3 - आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) की कितने लिमिट है?
4 - आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) में किन किन Documents की ज़रूरत पड़ती है?

Aadhaar Enabled Payment System Kya Hai? | What is AEPS?
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम NPCI के द्वारा शुरू की गयी एक ऑनलाइन सर्विस है. जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड और अपने फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल करके किसी भी आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम शॉप से 10,000 रुपए तक की निकासी एक दिन में कर सकते है.
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) के फायदे? | AEPS Benefits?
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) द्वारा आप कभी भी किसी भी समय कॅश निकासी करवा सकते है. इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की आवशयकता नहीं होती. और ना ही आपको किसी ए टी ऍम - ATM मशीन पर जाना होता है. आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) में आप अपने आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट के ज़रिये ही अपने खाते से पैसे की निकास कर सकते है. इसके लिए बैंक आपसे कोई अतिरिक्त राशि चार्ज नहीं करता है. यह सुविधा बिलकुल फ्री में दी जाती है. अगर आप 10000 तक निकलते है तो आप को कोई एक्स्ट्रा चार्जेज नही लगेंगे।
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) की एक माह में कितनी लिमिट होती है ?
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) एक बहुत ही अच्छी सर्विस है. लेकिन इसमें कुछ लिमिट भी रखी गयी है. जैसे एक दिन में आप केवल ज़्यादा से ज़्यादा 10000 दस हज़ार रुपए ही निकाल सकते है. इसके अलावा एक माह में आप केवल चार बार ही आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के द्वारा पैसे की निकासी कर सकते है. यानी एक महीने में Aadhaar Enabled Payment System से 40000 तक निकल सकते है.
लेकिन इसमें कुछ बैंक चार से ज़्यादा बार भी आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) द्वारा पैसे निकलने की सुविधा देते है. लेकिन यह आपके बैंक पर डिपेंड करता है. की उस बैंक ने आपके अकाउंट में कितनी बार निकासी की लिमिट तय की है. आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) में आपको और भी फायदे मिलते है. इसमें आप अपना बैंक बैलेंस भी चेक करवा सकते है. इसके अलावा आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) से आप कॅश जामा भी कर सकते है.
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) इस्तेमल करने के लिए क्या दस्तावेज़ होने चाहिए? AEPS Document Requirement.
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) के द्वारा अगर आप अपने खाते से पैसे की निकासी करना चाहते है. तो इसके लिए आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना ज़रूरी है. अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहीं है. तो आप Aadhaar Enabled Payment System का इस्तेमाल करके पैसे की निकासी नहीं कर सकते.
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) के लिए आधार कार्ड को बैंक खाते से कैसे लिंक करे ?
अक्सर देखा गया है की आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) में ज़्यादातर ट्रांजक्शन करने पर लिख कर आता है, कार्ड होल्डर नॉट परमिटेड ( card holder not permitted ) इसका मतलब है की आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है. इसके लिए आपको बैंक जाकर अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होगा. आप तभी Aadhaar Enabled Payment System इस्तेमाल कर सकते है
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) के फायदे. Benefits Of Aadhaar Enabled Payment System.
Aadhaar Enabled Payment System के बहुत सरे फायदे है.
1 - आप अपने बैंक खाते से कॅश निकल सकते है - Cash Withdrawal From Your Bank Account
2 - आप अपने बैंक खाते में कॅश जमा कर सकते है - Cash Deposit To Your Bank Account
3- आप अपने बैंक खाते में जमा राशि का पता लगा सकते है. Bank Account Balance Enquiry.
4 - अपने बैंक में जमा पैसे को आप किसे भी अकाउंट में ट्रांसफर भी करा सकते है.
Nice
ReplyDelete