Ayushman Bharat Card Kya Hai?
दोस्तों आयुष्मान भारत कार्ड योजना हमारे देश के प्रधान मंत्री द्वारा चलाई गयी एक हेल्थ योजना है. जिसमे आपको पांच लाख तक का सालाना इलाज किसी भी सरकारी या गैर सरकरी अस्पतालों में फ्री में मिलता है. इस योजना में प्रति वयक्ति को पांच लाख तक का इलाज हर साल फ्री में उपलब्ध कराया जाता है. इसे प्रधान मंत्री जन आरोग्ये योजना भी कहा जाता है. यह योजना 1 अप्रैल 2018 में भारत के वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा इसकी घोषणा कि गयी थी.
आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनवाए?
आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए आपको ज़्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योकि यह कार्ड आप अपने नज़दीकी सरकारी अस्पताल या फिर किसी CSC सेण्टर पर जाकर आसानी से बनवा सकते है. आयुष्मान भारत कार्ड आपको फ्री में बना कर दिए जाते है. इसके लिए आपको अपने पास से कोई भी पैसा देने की जररूत नहीं होती.
आयुष्मान भारत कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज़?
Document Requirement For Ayushman Bharat Card..
आयुष्मान भारत कार्ड योजना एक बहुत ही सरल योजना है. इसमें आपके पास अपना आधार कार्ड और एक रॉशन कार्ड होना आवशयक है.
आयुष्मान भारत कार्ड में नाम कैसे ढूढ़े?
- आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपना नाम आयुष्मान भारत कार्ड की वेब साइट pmjay.gov.in पर जाकर सर्च करना होता है.
- यहाँ आपको सबसे पहले अपना कोई भी एक मोबाइल नंबर डाल देना है. उसके बाद उस मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी (OTP – One Time Password) आता है.
उस ओ टी पी को डालने के बाद आपके सामने एक फोम खुल जाएगा. यहाँ आपको अपना नाम, पिता का नाम , माता का नाम, जेंडर (M/F) , ज़िला या गाँव आदि का नाम डाल कर सर्च करना है. अगर इस लिस्ट में आपका नाम होगा तो वो दाई तरफ आजाएगा. जिसके साथ एक एच् एच् आईडी नंबर दिया होगा. यही नंबर आपको अपने नज़दीकी जिला अस्पताल या नज़दीकी सी एस सी सेण्टर पर जाकर दिखाना होता है.
जिसके बाद आपके फिंगर प्रिंट द्वारा आपका आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाता है कुछ लोगो के पास सरकार द्वारा भी एक लेटर डाक से भेजे गए थे तो अगर आपके पास कोई लेटर डाक से आया है तो आप उस लेटर के ज़रिए भी अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते है. यह कार्ड 3 से 4 दिन के बाद ही बन जाता है. जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड करवा कर अपने पास रख सकते है.
आयुष्मान भारत कार्ड में हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखे? Ayushman Bharat Hospital List.
इसके लिए आपको आयुष्मान भारत कार्ड की वेबसाइट PMJAY.GOV.IN पर जाना होगा. वहां आपको सभी हॉस्पिटल की लिस्ट मिल जाएगी. अगर आप चाहे तो अपने डिस्ट्रिक्ट के अनुसार भी अपने ज़िले के हॉस्पिटल देख सकते है. वैसे तो आयुष्मान भारत कार्ड की योजना ज़्यादातर सभी अस्पतालों में मिल जाती है.
लेकिन अगर आप कोई अच्छा या बड़ा हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाना चाहते है तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर हॉस्पिटल का नाम सर्च कर सकते है. या फिर आप इनके टोल फ्री नंबर 1800 1800 4444 पर कॉल करके इसकी पूरी जानकारी ले सकते है.
आयुष्मान भारत कार्ड के लिए सरकार द्वारा एक एंड्राइड एप्प भी बनाया गया है. यह एप्प आप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर ले इस एप्प में भी आपको सारी जानकारी जैसे आपका लिस्ट में नाम या हॉस्पिटल आदि को बहुत ही आसानी से सर्च किया जा सकता है.
Tags: ayushman bharat hospital list, ayushman bharat registration, ayushman card eligibility in hindi, ayushman card list, ayushman bharat states list, ayushman bharat yojana in hindi online registration, ayushman card download, ayushman bharat list 2020
Comments
Post a Comment