What is the full form of DBMS: Data Base Management System.
DBMS की फुल फॉर्म है : डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम
डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम एक सॉफ्टवेयर होता है. जो डाटा को स्टोर करता है और उस को अपने हिसाब से मैनेज भी करता है. DBMS तीन शब्दों से मिल कर बना होता है.
Full Form Of DBMS?
DB - डाटा बेस - Data Base
M - मैनेजमेंट - Management
S – सिस्टम - System
DBMS Full From : Database Management System

Data Base: डाटा का एक सियोजित (Organised) रूप होता है. जिसे हम किसी भी रूप में आसानी से इस्तिमाल कर सकते है. A database is an organised data collection. We can use and mange it easily. डाटा को हम विभिन रूप में सियोजित कर सकते है जैसे Table, Row, Column इस की सहायता से हम डाटा में जो चाहे आसानी से ढूंड सकते है. डाटा बेस का मुख्य मकसद बड़े डाटा को मैनेज करना होता है.
System : हर प्रकार के डाटा को मैनेज करने के लिए एक सिस्टम के ज़रूरत होते है. जिसे हम एक सॉफ्टवेयर या एक विशेष प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी कह सकते है. वैसे तो हर सॉफ्टवेयर एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में ही लिखा होता है. क्यों के बिना किसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कोई सॉफ्टवेयर नही बन सकता. उस के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ज़रूरत पड़ती है. Software Engineer का प्रोफेशन भी बोहत अच्छा होता है आप उस में भी अपना भविष्ये बना सकते है इस के लिए आप को MCA (Master Of Computer Application) का कोर्स करना होगा.
Database
Management System DBMS के
बौहत सारे Softwares मार्किट में है
जैसे MySQL, Oracle, Sybase,
MongoDB, PostgreSQL,Informix, SQL Server. इस
के अलावा भी
बौहत सारे है. यह
सब से ज़ादा
इस्तिमाल होने वाले
सॉफ्टर है.
डाटा हमें बहुत सारी जगाहों से मिलता है. यह डाटा कभी-कभी बहुत अच्छी Condition में होता है. जिसे आराम से पढ़ा जा सकता है और समझा जा सकता है. लेकिन कभी-कभी यह डाटा बहुत ही खराब कंडीशन में होता है. जिसे पढ़ा जा सकता है लेकिन उसे समझने के लिए हमे उसे एक meaning full data बनाना पड़ता है. इसे लिए हमे DBMS सॉफ्टवारे की ज़रूरत पड़ती है. Database Management System में आप को अच्छी जॉब भी मिल सकती है.
DBMS कैसे काम करता है? (How Does DBMS Work)
मान लीजिए कि हम
ऑनलाइन कोई फॉर्म
भर रहे है
उस फॉर्म के
अंदर हम जो
कुछ जानकारी भरे
गे जैसे हमारा
नाम, हमारा मोबाइल
नंबर, Email ID, Address. यह सारी
जानकारी फॉर्म submit करने के
बाद उस वेबसाइट
में DBMS के द्वारा
सेफ हो जाएगी
और वह इसका
इस्तेमाल आसानी से कोई
भी जानकारी प्राप्त
करने के लिए
कर सकते हैं.
अगर आप किसी
यूनिवर्सिटी का फॉर्म
भर रहे हैं
तो उसमें भरी
गई सारी जानकारी
उस यूनिवर्सिटी के
लिए एक डाटा
है. जब बहुत
सारे Student यूनिवर्सिटी
का फॉर्म भरते
हैं तो वो
सब डाटा DBMS के
दुवारा हैंडल होता है
DBMS के कितने तरह के होते है. (Types of DBMS)
DBMS क्या है.
What is DBMS? आप को समझ आ गया होगा। DBMS को चार भागो में बाटा गया है. चारो को हम
Detail में पड़ेगे.
1 - Relational Database
2 -Object Oriented Database
3 - Network Database
4 - Hierarchical Database
1 - Relational Database kya hai? What is Relational DBMS? OR what is RDBMS?
यह एक ऐसे डेटाबेस सिस्टम होता है जो डाटा को स्टोर या सेफ करता है एक फरमाते में जिसे हम Stractured Format कहते है. RDMS में डाटा Table, Row और Column में बौहत अच्छी तरह से Stractured हो जाता है. हर table में कुछ value होती है या डाटा होता है जिसे आसानी से पड़ा या search किया जा सकता है.
2 -Object Oriented Database kya hai?
Object Oriented Database में डाटा एक Object के रूप में मिलता है.यह instance value को स्टोर करता है. अगर हम इस के functionality की बात करे तो इस में Object Oriented Programming का इस्तिमाल किया जाता है.
3 - Network Database
Network Database 1960 में खोजा गया. जब डाटा ग्राफ में present किया जाता है तो उसे Network Database कहा जाता है. इस में parent और child डाटा बनाया जा सकता है.
4 - Hierarchical Database
Hierarchical Database में
डाटा को एक
Tree या आप कह
सकते है की
एक stracture की तरह
दिखाया जाता है.
जैसी एक पेड़
के जड़े नीचे
तक होते है
उसे तरह Hierarchical Database में सब
डाटा एक के
साथ एक जुड़ा
होता है.
उधारण के लिए
मान लीं जिए
की अगर आप
किसे कंपनी में
काम करते है
तो सब से
ऊपर कंपनी का
मालिक होता है
फिर manager और फिर
जो वर्कर काम
करते है. तो कंपनी
का मालिक पैरेंट
हुआ बाकि उस
के नीचे वाले
सब चाइल्ड हुए.
Comments
Post a Comment