What is Google, Who invented Google? Google गूगल क्या है और किसने बनाया है? Google Full Form?
Q-1: गूगल क्या है? What is Google?
Ans: Google इंटरनेट की दुनिया का सबसे प्रसिद्ध शब्द माना जाता है. गूगल को आज की डेट में हर कोई जानता है. जब कोई इंसान इंटरनेट की शुरुआत करता है तो वह सबसे पहले गूगल नाम ही सुनता है. गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन (Search Engine) है. सर्च इंजन का मतलब यह है कि वहां जाकर आप कुछ भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. गूगल पर जाकर आपको टाइप करना होता है जिस चीज की भी जानकारी आपको चाहिए. जैसे "हिंदी टाइप करने के सब से अच्छे विकल्प क्या है". आप यह सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे ऑप्शन वहां पर मिल जयगे और आप बोहत आसानी से जानकारी हासिल कर लेंगे.
Q-2: Google किसने बनाया है?
Q.3: Google की फुल फॉर्म क्या है?
Ans: बहुत सारे लोगों ने कभी यह सोचा भी नहीं होगा कि Google की भी कोई फुल फॉर्म हो सकती है. लोग गूगल की फुल फॉर्म जानना चाहते हैं और आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि गूगल की
आज गूगल सर्च इंजन को हर कोई जनता है। लकिन गूगल की फुल फॉर्म क्या है, यह शायद ही कोई जनता होगा। गूगल एक सब से बड़ा सर्च इंजन है. जहा आप कोई भी विषय आसानी से सच कर सकते है.
फुल फॉर्म क्या है? Full Form Of Google.
G - Global.O - Organization.
O - Oriented.
G - Group.
L - Language.
E - Earth.
Q.4: गूगल कौन कौन सी सर्विसेज देता है? गूगल के क्या प्रोडक्ट है ?
Ans: Google Product And Services List.
- Gmail - जीमेल
- YouTube - यूट्यूब
- Blogger - ब्लॉगर
- Chrome Browser - क्रोम ब्राउज़र
- Google Maps - गूगल मैप्स
- Google Calendar - गूगल कैलेंडर
- Google Translate - गूगल ट्रांसलेट
- Google Adsense - गूगल एडसेंसे
- Google Adwards - गूगल एडवर्ड्स
- Google Alerts - गूगल अलर्टस
- Google Music - गूगल म्यूजिक
- Google PlayStore - गूगल प्लेस्टोरे
- Google Photos - गूगल फोटोज
- Google News - गूगल न्यूज़
- Google Book - गूगल बुक
- Google Hangout - गूगल हैंगऑउट
- Android - एंड्राइड
- Google Analytics - गूगल एनालिटिक्स
- Google Docs - गूगल डॉक्स
- Google Drive - गूगल ड्राइव
Ans: जी हां, Android Mobile Software गूगल का ही के द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है, जो कि हमारे मोबाइल को ऑपरेट करने में काम करता है. वैसे तो मार्केट में बहुत सारे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर मौजूद है, लेकिन इसमें सबसे प्रसिद्ध दो ही हैं. एक जो हम अपने स्मार्टफोन में यूज करते हैं, जिसे हम Android एंड्राइड बोलते हैं और दूसरा जो हम अपने Apple Phone Iphone एप्पल यानी आईफोन में इस्तेमाल करते हैं, इसे IOS बोलते हैं.
Comments
Post a Comment