घर बैठे पैसा कैसे कमाय ?
(How To Earn Money Online From Home?)
Online Paisa Kaise Kamaye? जैसाकि आप जानते हैं कि इस संसार में पैसा कमाना आसान बात नहीं है. पैसा कमाने के लिए हमें बहुत परिश्रम करना पड़ता है. लेकिन यहां हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे पैसा आसानी से कैसे कमा सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि घर बैठे पैसा कमाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. इसी के बाद आप कुछ पैसा कमा सकते हैं.

No. 1. Youtube Videos (How To Make Youtube Videos and earn money)
सबसे पहले हम बात करेंगे Youtube Video कि, जैसाकि आप जानते हैं कि आज हम Youtube बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और वहां पर हमें ads विग्ज्ञापन दिखाई देते हैं. जो लोग Youtube पर वीडियो डालते हैं, उनकी वीडियो पर Ads विग्ज्ञापन आते हैं. उसी की सहायता से लोग पैसा कमाते है. या Youtube लोगो को पैसा देता है. उन के वीडियोस पर ads एड्स चलने का. Yes--"You can earn money with Youtube"आप भी यह तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं और अरनिंग कर सकते हैं. लेकिन जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि videos upload करना और अच्छी वीडियो बनाना आसान है लेकिन उस video को प्रमोट करना बहुत मुश्किल काम है. इसीलिए आप को प्रमोट करने के लिए या तो बहुत ही अच्छी video बनानी होगी या फिर आप यह भी कर सकते हैं कि गूगल एड्स Google Ads की सहायता से उसको वायरल करें और प्रमोट करें. इसकी सहायता से आप की वीडियो जल्दी प्रमोट हो जाएगी, आपको थोड़ा पैसा खर्चा करना पड़ सकता है. लेकिन यहां पर ज्यादा Subscriber होने के बाद आपको बहुत ज्यादा earning start हो जाएगी. Youtube se paisa kaise kamaye. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और video देख सकते हैं. इसमें पूरा तरीका समझाया गया है कि आप किस तरीके से Youtube Channel Create कर सकते हैं, और कैसे आपको ads मिलेगा और आप एक सफल Youtuber बन सकते हैं. आप अपना चैनल बना सकते है - जैसे न्यूज़ चैनल (News Channel), हसी मज़ाक (Funney Channel), चुटकुले (Jokes Channel), स्कूल (School Education Channel), आदि .
मोबाइल ऐप बनाने के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी thunkable.com. वहां जाकर आप अपने मोबाइल की किसी भी तरह की ऐप बना सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री 100% free है यहां पर कोई भी चार्जेस charges नहीं लगते हैं मोबाइल ऐप बनाने के बाद आपको play store प्ले स्टोर पर जाना होगा और उसको अपलोड करना होगा प्ले स्टोर play store में आपको लगभग $25 में मेंबर शिप member ship मिल जाएगी और वहां पर आप जितनी चाहे उतनी ऐप डाल सकते हैं यानी अपलोड कर सकते हैं आप पर ऐड लगा सकते हैं. फिर जब भी कोई इंसान आपकी आप अपने मोबाइल में डाउनलोड download करेगा वहां पर उसको ऐड आइगे, जिसके द्वारा एड्स का जो भी पैसा होगा वह आपके अकाउंट में आएगा. इसके लिए हमने एक विस्तार से वीडियो बनाई है इस वीडियो को आप देखने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आप मोबाइल एप का निर्माण कैसे कर सकते हैं, लेकिन मैं आपसे फिर वही बात बोलूंगा कि मोबाइल ऐप बनाने के लिए आपको पहले थोड़ी प्रैक्टिस practices करनी पड़ेगी उसके बाद आप बहुत ही आराम से मोबाइल एप का निर्माण कर सकते हैं. ऐड लगा सकते हैं और आप पैसा कमा सकते हैं इसमें कोई भी मुश्किल नहीं आएगी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और पूरी जानकारी पाने के लिए इस वीडियो को अवश्य देखें. इस वीडियो को देखने के बाद आप मोबाइल कि App आप आराम से बना सकते हैं. आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी और यह 100% सही तरीका है इसमें आपका कोई भी पैसा नहीं लगेगा यह पूरी तरह फ्री है.
No. 2. मोबाइल की अप्प बना के (Mobile App)
How to earn money by Mobile App Business. दूसरा तरीका ये है की आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की सहायता से Mobile App भी बना सकते है. मोबाइल ऐप जैसे Whats App व्हाट्सएप, Youtube यूट्यूब, Facebook फेसबुक या कोई भी chatting चैट या कोई भी Mobile App ऐप बना सकते हैं. मोबाइल अप्प बनाना बोहत ही आसान है और आप घर बैठे ही मोबाइल आप का निर्माण कर सकते है और ये एक दम फ्री है. बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट है जहा से आप बहुत आसानी से अपने Mobile App बना सकते है और उस पर एड्स लगा कर उसे से काफी अच्छी कमाई कर सकते है.
No. 3. Fiverr.com की मदत से पैसा कैसे कामय
तीसरा और सबसे आसान तरीका यह है कि आप ही Fiverr.com के साइट पर जाकर अपना एक प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं यानी कि अपनी डिटेल डाल सकते और वहां पर आप वह काम मिलेगा, ऑनलाइन यह 100% फ्री और सही तरीका है पैसा कमाने का. लेकिन इसमें आपको एक प्रॉब्लम PROBLEM आएगी कि आपके पास कुछ ना कुछ स्केल जरूर होनी चाहिए.
मान लीजिए कि आपको एक वेबसाइट बनाना आता है तो वहां पर जाकर आप अपनी एक प्रोफाइल क्रिएट करेंगे और वहां पर आपको वेबसाइट बनाने के लिए काम मिलेगा या फिर अगर आप एक कंप्यूटर प्रोग्राम COMPUTER PROGRAMMER है तो वहां पर जाकर आपको काम मिल सकता है या फिर अगर आपको अच्छे लोगों LOGO बनाना आते हैं, अच्छी पेंटिंग PAINTING बनानी आती है, अच्छे फोटो PHOTOS बनाने आते हैं तो आप Fiverr.com पर जा सकते हो और वहां पर जाकर आप को जरूर काम मिलेगा. पहले से ही वहां पर बहुत लोग मौजूद हैं और बहुत अच्छी EARNING रनिंग कर रहे हैं, आप भी वहां जा सकते हैं अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और आपको भी वहां से बहुत रनिंग होनी स्टार्ट हो जाएगी. लेकिन इससे पहले आपको वहां पर कैसे लॉग इन करना है कैसे अपना अकाउंट बनाना है किस तरीके से आपको पैसा कमाना है, क्या स्टेप्स लेने हैं आप नीचे दिए हुए वीडियो को देखिए. इस वीडियो को पूरा देख लेंगे आपको समझ में आ जाएगा कि आपको क्या करना है उसके द्वारा उसके बाद आप बहुत ही अच्छी तरीके से अपने काम को स्टार्ट कर सकते हैं.
मान लीजिए कि आपको एक वेबसाइट बनाना आता है तो वहां पर जाकर आप अपनी एक प्रोफाइल क्रिएट करेंगे और वहां पर आपको वेबसाइट बनाने के लिए काम मिलेगा या फिर अगर आप एक कंप्यूटर प्रोग्राम COMPUTER PROGRAMMER है तो वहां पर जाकर आपको काम मिल सकता है या फिर अगर आपको अच्छे लोगों LOGO बनाना आते हैं, अच्छी पेंटिंग PAINTING बनानी आती है, अच्छे फोटो PHOTOS बनाने आते हैं तो आप Fiverr.com पर जा सकते हो और वहां पर जाकर आप को जरूर काम मिलेगा. पहले से ही वहां पर बहुत लोग मौजूद हैं और बहुत अच्छी EARNING रनिंग कर रहे हैं, आप भी वहां जा सकते हैं अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और आपको भी वहां से बहुत रनिंग होनी स्टार्ट हो जाएगी. लेकिन इससे पहले आपको वहां पर कैसे लॉग इन करना है कैसे अपना अकाउंट बनाना है किस तरीके से आपको पैसा कमाना है, क्या स्टेप्स लेने हैं आप नीचे दिए हुए वीडियो को देखिए. इस वीडियो को पूरा देख लेंगे आपको समझ में आ जाएगा कि आपको क्या करना है उसके द्वारा उसके बाद आप बहुत ही अच्छी तरीके से अपने काम को स्टार्ट कर सकते हैं.
Very usefull information. Kya ap or video link de sakte hai ke mobile app kaise bnai. Or yaha se kitne rarning ho sakti hai monthly.
ReplyDelete