What Is TechPay Coin(TCP)? टेक पेय कॉइन क्या है? Tech Pay Coin Techpay Coin एक क्रिप्टोकरेन्सी है. जो यह दावा करती है की Techpay Coin Blockchain सबसे तेज़ ब्लॉकचैन है. यह दुसरी ब्लॉकचैन के मुकाबले जैसे Ethereum से 20,000 Times ज़ादा तेज़ है. और Bitcoin से 43,000 Times ज़ादा तेज़ी से transaction करती है. इस ब्लॉकचैन का नाम है TechPay Blockchain . अब यह दावा कितना सही है यह जब पता चलेगा जब इस ब्लॉकचैन को Project मिलने शरू हो जायगे। क्यों के जब किसे नई ब्लॉकचैन पर New Projects बनाये जाते है. तो उस में जो समस्याए आती है उन के बारे में पता चलता है. अगर Techpay की टीम इसे आसानी से resolve कर पाती है तो यह आसानी से कई क्रिप्टो करेंसी को हरा सकता है. Techpay Coin क्रिप्टोकरेन्सी मार्किट में लॉच हो चुका है. यह 11-March 2022 में मार्किट में आया और सब से पहले LBank एक्सचेंज पर लिस्टेड हुआ. Listing होते है इसे काफी support मिला और यह $0.12 से $0.47 तक कुछ ही देर में पॅहुच गया. Techpay Coin में जो Mechanisms का इस्तिमाल किया गया है वोह "pBFT (Practical Byzantine Fault Tolerance)...