VISA क्या है? What Is VISA? VISA एक लेटिन शब्द है. जिस का मतलब Document होता है. अगर आप को किसी भी दूसरे देश में जाना हो तो आप बिना VISA लिए नही जा सकते। VISA एक Document होता है. जिस देश में आप जाना चाहते है उस देश की सरकार से आप को एक लीगल document issue करना पड़ता है. इसे VISA कहते है और जब भी आप उस देश में विजिट करे गे आप को यह VISA साथ में रखना ज़रूरी है. बिना VISA के आप किसे भी देश मे Entry नही कर सकते। कुछ देश आप को अपने देश में एंट्री करने के समय भी वीसा देते है जिसे On Arrival Visa बोलते है. वीज़ा के बहुत सरे प्रकार भी होते है और यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस काम के लिए दूसरे देश जाना चाहते है. OK का फुल फॉर्म क्या है ? ATM Full Form In Hindi VISA की फुल फॉर्म क्या है | What is the full form of VISA? VISA Ke Full Form : Visitors International Stay Admission. VISA Full Form In Hindi : विज़िटर्स इंटरनेशनल स्टे एडमिशन अब आप को समझ आ गया होगा की वीज़ा क्या होता है और वीज़ा के फुल क्या है. किसे भी competition में अगर आप से पूछा जय तो आप आसानी स...