उद्योग आधार क्या हैं? उधोग आधार के लाभ? | Udyog Aadhaar Benefits in Hindi Udyog Aadhar kya hai hindi: सरकार छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाना चाहती है इसे लिए सरकार ने एक नई योजना शरू की है. जिसे हम उद्योग आधार की नाम से भी जानते है. हमारे देश में लघु और छोटे उद्योग काफी बड़े पैमाने पर किये जाते है. जिसके लिए सरकार ने इन सभी उद्योगों को रजिस्टर करने के लिए उधोग आधार वेबसाइट शुरू की है. इसमें आप अपने सभी प्रकार के लघु उधोग जैसे Handicraft- हेंडीक्राफ्ट वस्तुए, किराना स्टोर , साइबर कैफ़े आदि का रजिस्ट्रशन कर सकते है. यह पूरी तरह ऑनलाइन है इसमें आपको बस उधोग आधार के वेबसाइट ( https://udyamregistration.gov.in ) पर जाकर आपको अपनी पूरी जानकारी वहाँ भरनी होती है. उधोग आधार रजिस्ट्रेशन के द्वारा आपको काफी सुविधाए प्राप्त होती है उधोग आधार रजिस्ट्रेशन कर के आप करंट अकाउंट (Aadhaar Udyog Current Account), लोन व काफी सरकारी सहायता प्राप्त कर सकते है. कैसे करे उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन? Aadhaar Udyog का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बहुत आसान है और आप घर बैठे भी Aadhaar Udyog की पेमेंट कर सकते है. Aadhaar Udyog के...